महासमुन्द

श्मशान पर कब्जा, डेढ़ वर्ष बाद भी कार्रवाई नहीं, रैली निकाल एसपी को ज्ञापन
22-Sep-2022 11:41 AM
श्मशान पर कब्जा, डेढ़ वर्ष बाद भी कार्रवाई नहीं, रैली निकाल एसपी को ज्ञापन

छत्तीसगढ़ संवादाता

बागबाहरा, 21 सितम्बर।   अलका चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में रैली निकालकर कलेक्टर महासमुंद पुलिस अधीक्षक महासमुंद को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञात हो कि गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा गांव के शासकीय भूमि गौठान श्मशान घाट की भूमि को जोकि 7-8 एकड़ के आसपास है कब्जा किए हुए हैं  । डेढ़ वर्ष पूर्व तहसीलदार बागबाहरा द्वारा समझाइश देने के बाद अतिक्रमणकारियों द्वारा एक हफ्ते में जमीन छोडऩे की बात कही गई किंतु डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण किए हुए हैं जिसे लेकर ग्रामवासी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा को डेढ़ माह पूर्व ज्ञापन सौंपा गया।

 अनु अधिकारी राजस्व द्वारा विधिवत कार्रवाई करते हुए पटवारी राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमांकन कराया गया एवं बताया गया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया हुआ है ग्राम वासियों द्वारा रिक्त शासकीय भूमि में वृक्षारोपण भी किया गया था जिसे अतिक्रमणकारियों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया है इसी बीच अतिक्रमणकारियों द्वारा गांव के व्यक्तियों के खिलाफ मनगढ़ंत झूठी रिपोर्ट बार-बार किए जाने से ग्रामवासी आक्रोशित हो गए थे जिससे ग्राम वासियों द्वारा पुन अलका चंद्राकर के नेतृत्व में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर फर्जी एफआईआर करने झूठी रिपोर्ट करने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग किया गया। ग्राम वासियों द्वारा फर्जी रिपोर्ट की आशंका को लेकर थाना बागबाहरा एवं अनु अधिकारी बागबाहरा को लिखित में पत्र दिया गया था फिर भी अतिक्रमणकारियों के कब्जा नहीं हाटाया।
 

इस अवसर पर पवन साहू सांसद प्रतिनिधि मोहन साहू भाजपा खलारी मंडल अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष पुरन सबर  गोपी कन्नोजे महामंत्री युवा मोर्चा हीरा साहू तुलसी यादव अर्जुन साहू झूमुक साहू नेपाल सिंह भगवानी राम साहू रमेश कुमार हेतु राम सुजीत राम बहुत सिंह युवराज पान सिंह साहू सहित महिला बहने रुकमणी हुमन बाई पद्मा  सोनकुंवर  सुमित्रा हेमिन  लीलाबाई मुन्ना मुन्ना मीना बाई सहित लगभग डेढ़ सौ ग्रामीण महिला बहने भाई ग्रामीण जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news