बिलासपुर

इस्कॉन को जमीन गाड़ी दान करने के नाम पर 3.80 लाख की ठगी
22-Sep-2022 2:33 PM
इस्कॉन को जमीन गाड़ी दान करने के नाम पर 3.80 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 सितंबर।
भगवत गीता का प्रचार प्रसार करने वाले धार्मिक संगठन इस्कॉन केंद्र को प्रचार के लिए गाडिय़ां और भवन बनाने के लिए जमीन दान करने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने 3 लाख 80000 की ठगी कर ली।
तारबाहर इलाके में इस्कॉन का प्रचार केंद्र हैं जिसकी देखरेख कटक उड़ीसा के निवासी दीपक नारायण बेहरा (38 वर्ष) करते हैं। कुछ माह पहले यहां पर श्याम मोदिकर (56 वर्ष) नाम का व्यक्ति सेवा करने इच्छा जताते हुए आया और केंद्र में ही रुक गया। उसने अपनी पहचान बड़े बड़े कारोबारियों से होने का हवाला दिया और उन के माध्यम से बिलासपुर और उड़ीसा के इस्कॉन केंद्र में चार पहिया, दो पहिया वाहन मिलाकर कुल 9 गाडिय़ां तथा जमीन दान दिलाने का आश्वासन दिया। उसने भरोसा जीतने के लिए कई कार और बाइक डीलरों से कोटेशन लाकर भी दिखाया। आरोपी मोदिकर ने झांसा दिया कि गाडिय़ां दान में दी जा सकेगी लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस इस्कॉन के नाम पर कराना पड़ेगा जिसके लिए उसे रुपयों की जरूरत पड़ेगी। उसकी बातों में आकर आरटीओ, रोड टैक्स और बीमा के लिए दीपक नारायण बेहरा ने 3 लाख 47 हजार रुपये तथा जमीन की रजिस्ट्री के लिए 35 हजार 500 रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी केंद्र से गायब हो गया। तलाश करने पर भी उसके बारे में कुछ पता नहीं चला तब धोखाधड़ी की रिपोर्ट प्रचारक ने तारबाहर थाने में दर्ज कराई। धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news