राजनांदगांव

आपसी समन्वय से करें योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन
22-Sep-2022 3:03 PM
आपसी समन्वय से करें योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 सितंबर।
कलेक्टर डॉ. जगदीश कुमार सोनकर ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक के साथ उन्होंने अधिकारियों का न सिर्फ  परिचय जाना, अपितु शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा नव गठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अस्तित्व में आ चुका है। प्रशासनिक कार्य शुरू होने के साथ लंबित प्रकरणों के निराकरण करें। शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से बेहतर कार्य करने कहा है।

कलेक्टर डॉ. सोनकर ने खैरागढ़ जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा विकास योजना, राजीव युवा मितान योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, आत्मानंद स्कूल का संचालन, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, नजूल पट्टों का नवीनीकरण आवंटन, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, स्वसहायता समूहों का सुदृढ़ीकरण, अमृत सरोवर योजना, जाति प्रमाण पत्र, निर्माण कार्यों की स्थिति, जल जीवन मिशन, खाद्य, बीज की उपलब्धता, सिंचाई सुविधा का विकास, वाटर हार्वेस्टिंग, चिकित्सालयों का सुदृढ़ीकरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, जन शिकायत निवारण, लोक शिक्षण मद के कार्य, कौशल विकास, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, फसल बीमा की समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का अनुविभाग स्तर पर अनिवार्य रूप से निरीक्षण होना चाहिए।
मैदानी कर्मचारियों की कार्यस्थल पर उपस्थिति और आमनागरिकों के समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित की जानी चाहिए। सभी अधिकारियों की उपस्थिति कार्यालय में निर्धारित समय पर होए यह भी सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश राजपूत, एसडीएम सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी एवं रेणुका रात्रे सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news