रायगढ़

ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी
22-Sep-2022 3:04 PM
ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी

खरसिया रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 सितम्बर।
बुधवार को रायगढ़ से बिलासपुर जाने वाली मेमू पैसेंजर के इंजन में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन ने इंजन के उपर लगी आग को बुझाकर उसे बोगी से अलग किया और दूसरे इंजन के साथ टे्रन को बिलासपुर की तरफ रवाना किया। आगजनी की इस घटना से यह यात्री टे्रन लगभग दो घंटे तक स्टेशन में खड़ी रही।

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे रायगढ़ से बिलासपुर जाने वाले रायगढ़ बिलासपुर मेमू लोकल के इंजन में आग लगने की जानकारी मिलते ही टे्रन को तत्काल रोक लिया गया। यह घटना खरसिया स्टेशन में घटी।  
आगजनी की जानकारी मिलने के बाद कुछ देर तक यात्रियों में मची अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। जानकारी मिलने के बाद रेल विभाग के अधिकारियों ने इंजन मेमू के इंजन को अलग करके दूसरा इंजन पैसेंजर टे्रन में लगाया, तब कहीं जाकर टे्रन को बिलासपुर रवाना किया गया। रेल इंजन में आगजनी की घटना समय पर मिल जाने से बड़ी घटना टल गई और इस दुर्घटना से करीब दो घंटे तक इस यात्री टे्रन आगे रवाना किया गया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news