दुर्ग

सीसीएम महाविद्यालय में विभागध्यक्षों की बैठक
22-Sep-2022 3:51 PM
सीसीएम महाविद्यालय में विभागध्यक्षों की बैठक

दुर्ग 22 सितंबर। चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा ने आज सभी विभागध्यक्षो की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सीसीएम संस्थान को गति प्रदान करने के लिए सम्बंधित सम्भावनाओं पर विचार विमर्श किया गया। डॉ. पात्रा ने विशेषकर स्त्री रोग विभाग में प्रसव पूर्व (एएनसी) चेकअप, नेत्र रोगों और टीकाकरण पर बल दिया। जिसमें अंचल की मितानिनो को इस अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं से परिचित कराने व नि:शुल्क उपचार के बारे में जानकारी देने को कहा गया। साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य में जल्द ही इस संस्था मे पूर्णतया राष्ट्रीय मानको पर भर्ती व ऑपरेशन की सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी। बैठक में सभी विशेषज्ञओं ने अपने बहुमूल्य सुझाव भी रखे। वर्तमान में इस शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मे मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, शिशु रोग, पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री,स्त्री रोग, नेत्र रोग,नाक, कान, गला रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएँ दे रहें हैं और अंचल के मरीज़ों का उत्कृष्ट उपचार करने के लिए कटिबद्ध हैं। चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा संस्थान में रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण प्रारंभ हो चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news