दुर्ग

शराब दुकान को हटाए बगैर आंदोलन खत्म नहीं होगा-पीयूष
22-Sep-2022 3:57 PM
शराब दुकान को हटाए बगैर  आंदोलन खत्म नहीं होगा-पीयूष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 सितंबर ।
बुधवार को 14 वें दिन भी नंदनी रोड स्थित शराब दुकान के विरोध में धरना व विरोध प्रदर्शन जारी रहा नंदनी रोड के समस्त व्यापारी गण आसपास के मोहल्ले वासी आज भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए आंदोलनकारियों में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी पार्षद पीयूष मिश्रा ने कहा कि इस बार लड़ाई चाहे जितनी भी लंबी हो बिना शराब दुकान को हटाए बगैर ये आंदोलन खत्म नहीं होगा। हमारी माताओं बहनों को बहुत अपमानित होना पड़ा है पर अब उनके सम्मान के साथ समझौता नहीं होगा।

नंदनी रोड के व्यापारियों की मांग पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने नंदनी रोड में चल रहे इस धरने को अपना समर्थन दिया था इसके बाद छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं जिलाधीश दुर्ग को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि नंदनी रोड के व्यापारियों की स्थिति इस शराब दुकान के कारण अत्यंत दयनीय हो चुकी है । व्यापारियों का व्यापार पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है उनके सामने आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हो गई है। अत: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आपसे निवेदन करता है कि शराब दुकान को तत्काल यहां से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए ताकि यहां के आसपास के लोगों की परेशानी वर्णन इरोड के व्यापारियों का व्यापार पुन: स्थापित हो सके। नंदनी रोड स्थित शराब दुकान के विरोध में चल रहे धरने को अपना समर्थन देने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी प्रभु नाथ मिश्रा भी पहुंचे उन्होंने कहा कि इन शराब दुकान और गड्ढों के कारण यह नंदनी रोड आने जाने लायक नहीं रह गई है लंबे समय से यहां रह रहे लोग और दुकानदार शराब दुकान से प्रभावित हैं किंतु प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसे जल्द से जल्द यहां से हटाना आवश्यक है ताकि यहां का दूषित वातावरण फिर से ठीक हो सके।  पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में नंदिनी रोड स्थित शराब दुकान का लगातार विरोध किया जा रहा है वहां के लोग आशुतोष मिश्रा के साथ धरने पर बैठे हुए हैं जिसका आज 14 दिन हो चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news