बलौदा बाजार

बलौदाबाजार से प्रशिक्षणार्थी कृषक जल संचय सीखने बेमेतरा रवाना
22-Sep-2022 7:01 PM
बलौदाबाजार से प्रशिक्षणार्थी कृषक जल संचय सीखने बेमेतरा रवाना

बलौदा बाजार, 22 सितम्बर। किसानों को उन्नत तकनीकों और कृषि संबंधी नई खोज से अवगत कराने जिला बलौदा बाजार के 45 किसानों को कृषि प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमण के लिए जिला बेमेतरा के लिए आज रवाना किया गया है। बेमेतरा में जल ग्रहण क्षेत्र में जल संचय जल प्रबंधन तथा मृदा संरक्षण विषय पर 22 से 24 सितंबर तक आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित है।

प्रशिक्षणार्थी कृषक दल के वाहन को आज कृषि कार्यालय के सामने जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदू , उप संचालक कृषि जोसेफ टोप्पो परियोजना अधिकारी सह अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री जयइंद्र कंवर के नेतृत्व में प्रशिक्षण हेतु बेमेतरा रवाना किया गया। बेमेतरा में प्रशिक्षणार्थी किसानों को जल प्रबंधन संस्था में किए जा रहे नई खोज एवं तकनीकीयों से अवगत कराया जाएगा इसके अलावा बेमेतरा के जल ग्रहण क्षेत्र में भ्रमण करवा कर वहां अपनाई जा रही मृदा एवं जल संरक्षण गतिविधियों एवं संरचनाओं का भी अवलोकन कराया जाएगा प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान यहां से सीखी उन्नत तकनीकों को अपने-अपने जल ग्रहण क्षेत्र में उपयोग करेंगे।उप संचालक कृषि श्री जोसेफ टोप्पो ने बताया कि जिला बलौदा बाजार से कुल 45 कृषकों का चयन कर प्रशिक्षण हेतु बेमेतरा रवाना किया गया है और उनके साथ में श्री बी के साहू तकनीकी अधिकारी श्री शालीकराम यादव डब्ल्यू डी टी श्री धर्मेंद्र कुमार मारकंडे डब्ल्यू डीटी को आवश्यक दायित्व सौंपकर प्रशिक्षणार्थी टीम के साथ रवाना किया गया है। उक्त अवसर पर श्री शैलेंद्र बंजारे श्री नीरज वर्मा एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी कृषक गण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news