बलौदा बाजार

जिला अस्पताल का सेप्टिक टैंक ओवरफ्लो, मोहल्ले वासी परेशान
22-Sep-2022 7:02 PM
जिला अस्पताल का सेप्टिक टैंक ओवरफ्लो, मोहल्ले वासी परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 22 सितम्बर। कई माह से जिला चिकित्सालय के पीछे के गेट के पास का सेप्टिक टैंक भर गया है जिसकी वजह से बारिश होते ही गंदगी समेत पूरा गंदा पानी मोहल्लेवासियों के घरों के आसपास जमा हो रहा है जिससे एक ओर जहां मोहल्ले में गंदगी और बदबू फैल रही है वहीं दूसरी ओर संक्रमित बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है

विदित हो कि जिला चिकित्सालय नगर के पंचशील नगर की घनी बस्ती के बीच स्थित है जिला चिकित्सालय बाहर से तथा सामने के मुख्य गेट से तो साफ नजर आता है तथा जिला चिकित्सालय की प्रशंसा की जाती है वहीं दूसरी ओर जिला चिकित्सालय का पीछे का गेट का व्यवस्था की पोल खोलता हुआ नजर आता है

प्रबंधक द्वारा जिला चिकित्सालय के पीछे के गेट और उसके आसपास कभी भी सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम है कि पीछे के गेट के पास बड़ी मात्रा में गंदगी जाम है पीछे के गेट के पास ही जिला चिकित्सालय का सेप्टिक टैंक है सफाई नहीं होने की वजह से बीते कई माह से टैंक ओवरफ्लो हो रहा है निर्माण के समय जिला चिकित्सालय को पेंटिंग का थोड़ा ऊंचाई में बनाया गया है जिसकी वजह से मोहल्ले के बहुतेरे घर चिकित्सालय के 1 से नीचे है तेज बारिश होने पर टैंक की सारी गंदगी तथा गंदी पानी बाकर पंचशील नगर के रहवासी लोगों के घरों में घुस जाता है नगर में मंगलवार को लगभग 3:45 घंटो तक जमकर बारिश हुई इसके बाद से मोहल्ले के कई घरों के आसपास फिर से गंदगी बरस गया है

वार्ड पार्षद गोविंद पात्रे ने बताया कि बड़ी संख्या में वार्ड के लोग हलकान हैं। प्रतिदिन दर्जनों लोग शिकायत लेकर उनके निवास पहुंचते हैं उन्होंने स्वयं मौखिक रूप से सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी से शिकायत की है वजह बावजूद इसके आज तक कभी भी सफाई नहीं कराई गई है

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी ने बताया कि सेप्टिक टैंक भर गया है इससे बारिश होने पर ओवरफ्लो होने की शिकायत होती है विभाग के पास कर्मचारी की व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में सफाई के लिए नगर पालिका को कहा गया है परंतु अब तक नगर पालिका ने ध्यान नहीं दिया है जल्द ही नगर पालिका के अधिकारियों को फिर से वस्तु स्थिति से अवगत कराकर सफाई कराई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news