कवर्धा

पुलिस नेे मृतक की कराई तेरहवीं
22-Sep-2022 7:03 PM
पुलिस नेे मृतक की कराई तेरहवीं

कवर्धा, 22 सितंबर। पुलिस टीम द्वारा विधि विधान से  समाज से बहिष्कृत एवं गरीब मृतक का तेरहवीं कार्यक्रम कराया गया। क्षेत्रवासियो ने कबीरधाम पुलिस के कार्यों की सराहना की।  समाज से बहिष्कृत मृतक रज्जू मेरावी निवासी बैगाटोला का अंतिम संस्कार 8 सितंबर को ग्राम परसवारा में थाना पाण्डातराई पुलिस द्वारा किया गया था। मृतक की पत्नी भी समाज से बहिष्कृत एवं गरीब व असहाय होने से मृतक की तेरहवीं कार्यक्रम हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह  के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, एसडीओपी पण्डरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना पाण्डातराई प्रभारी निरीक्षक जे एल सांडिल्य के नेतृत्व में 20 सितंबर को थाना पाण्डातराई परिसर में मृतक रज्जू मेरावी का तेरहवीं कार्यक्रम रखा गया।

मृतक की पत्नी के प्रयागराज से आने पर गंगाजल पूजन थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के समीप कराया गया। तेरहवी कार्यक्रम में मृतक की पत्नी इंदिरा बाई तथा थाना पाण्डातराई के समस्त स्टाफ, क्षेत्र के ग्राम कोटवार एवं ग्रामीण जान उपस्थित आये, जिन्हें मृत्यु भोज कराया गया है। थाना पाण्डातराई पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करने से मृतक की पत्नी इंदिरा बाई द्वारा धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

पुलिस के इस मानवीयकृत कार्य को देखकर क्षेत्रवासियो द्वारा पांडातराई पुलिस टीम का खूब सराहना किया जा रहा है। उक्त सराहनीय कार्य में थाना पाण्डातराई पुलिस का विशेष योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news