रायपुर

मैच के लिए परसदा स्टेडियम तक सिटी बस चलेगी, पहले दिन एंट्री फ्री
22-Sep-2022 7:18 PM
मैच के लिए परसदा स्टेडियम तक सिटी बस चलेगी, पहले दिन एंट्री फ्री

कलेक्टर ने तैयारियों को दी गति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 सितंबर। 27 सितंबर से परसदा  स्टेडियम में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार दर्शकों को दोपहिया वाहनों से 20 रूपए और चार पहिया वाहनों से 30 रूपये पार्किंग शुल्क देने होंगे। इसके साथ ही दर्शकों के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। साथ ही रायपुर शहर से स्टेडियम के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बुधवार को कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने एसएसपी  प्रशांत अग्रवाल के साथ स्टेडियम पहुंचकर  आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा के साथ दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इससे पहले दोपहिया वाहनों के लिए 10 रूपये पार्किंग शुल्क का प्रस्ताव रखा गया था, परंतु निरीक्षण के दौरान पार्किंग संचालन करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों ने पार्किंग शुल्क बढ़ाने का कलेक्टर से आग्रह किया। इसे मानते हुए दोपहिया  20 रूपये और चारपहिया वाहनों के लिए 30  का पार्किंग शुल्क तय किया गया।

कलेक्टर ने दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए जियो, एयरटेल कंपनियों के अस्थाई टॉवर आदि की व्यवस्था  करने के कहा। डॉ.भुरे ने स्टेडियम के आस-पास बनाए जा रहे पार्किंग स्थलों का भी अवलोकन किया और इन स्थलों पर पर्याप्त लाईट आदि के साथ सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पार्किंग स्थल सहित स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई मित्र, अन्य जरूरी मशीन तथा उपकरणों की व्यवस्था के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने पार्किंग स्थलों के समतलीकरण का काम अगले दो दिनों में करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आयोजकों के प्रतिनिधियों को पर्याप्त संख्या में टिकिट काउंटर बनाने को कहा। इसके साथ ही विभिन्न रास्तों से आने वाले लोगो और स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह स्पष्ट साईनेज आदि लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बॉयो टायलेट के साथ-साथ आपात चिकित्सा व्यवस्था आदि भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news