सरगुजा

अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पैदा किया जाए-जुनेजा
22-Sep-2022 9:45 PM
अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पैदा किया जाए-जुनेजा

पुलिस महानिदेशक ने गंभीर अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 सितंबर। गुरुवार को पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम केपी सीआरपीएफ कैम्प में पहुंचे। उसके पश्चात उनका सडक़ मार्ग से सरगुजा भवन आगमन हुआ। जहां पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा संभाग के सभी जिलों की सामान्य भौगोलिक जानकारी से अवगत कराया गया। संभाग स्तरीय बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, विवेकानंद सिन्हा (नक्सल अभियान) , संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक अअवि, आर. एन. दास समनि एसआईबी के साथ ही साथ रेंज के पुलिस अधीक्षकों के साथ ही कुल 28 राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य रूप से गंभीर अपराधों जैसे हत्या, बलात्कार, अपहरण, मानव वध, के साथ ही साथ महिला, बच्चों, साइबर, एस.टी./एस.सी से संबंधित अपराधों तथा पीडि़त क्षतिपूर्ति एवं राहत राशि के प्रकरणों में विशेष ध्यान देने हेतु चर्चा की गई।

श्री जुनेजा ने निर्देशित किया कि महिला संबंधी अपराधों पर गंभीरता दिखताते हुए निर्धारित समयावधि में निराकृत करें। उन्होंने लंबित मर्ग, गुम इंसान के प्रकरणों में समयावधि के भीतर निराकरण किये जाने एवं गुम इंसानों , बालकों की बरामदगी के प्रतिशत में वृद्धि होने से प्रशंसा भी की।

क्षेत्र में अवैध गतिविधियों जैसे सट्टा, जुआ, नशीले पदार्थों के व्यापार पर कठोर प्रतिबंध लगाने निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करने वाले अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पैदा किया जावे व सूचना मिलने पर तत्काल उचित वैधानिक कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान चिटफण्ड के प्रकरण में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए पीडि़तों के निवेशित संपत्ति की धन वापसी कराने हेतु विशेष बल दिया गया।

नक्सली गतिविधियों के मामले में रहे सतर्क

नक्सली संबंधी गतिविधयों के मामलों में पुलिस महानिदेशक द्वारा रेंज आईजी से रूबरू होने के पश्चात जिले के पुलिस अधीक्षक से विस्तृत जानकारी हासिल करते हुये हमेशा सतर्क व गंभीर रहने हेतु निर्देश दिये। पुलिस महानिदेशक द्वारा राजपत्रित अधिकारी अपने अनुभाग के थाना/ चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शाम के बाद गश्त पर निकले तथा पेट्रोलिंग नियमित रूप से बैंक एटीएम चेक करें संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

श्री जुनेजा ने पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव के द्वारा अपराध रोकथाम एवं अपराधियों के अवैधकृत्यों पर अंकुश लगाने हेतु किये गये पहल की सरहाना की गई तथा घटित होने वाले अपराधों एवं पीडि़तों को त्वरित राहत पहुंचाने के उद्देशय किये गये कार्यों को प्रशंसा करते हुए रेंज में नाकेबंदी एवं नशीले पदार्थों के विरूद्ध की कार्यवाही में प्राप्त सफलता की भी तारीफ की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news