बीजापुर

बीजापुर और नारायणपुर में 2 महीने में बीमारियों से 3 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत
22-Sep-2022 9:57 PM
बीजापुर और नारायणपुर में 2 महीने में बीमारियों से 3 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत

टीम के वापस लौटने के बाद होगा कारणों का खुलासा- सीएमएचओ

स्वास्थ्य टीम को रवाना कर दिया गया है-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 22 सितंबर। बीते दो महीनों से हो रही बारिश और बाढ़ ने आदिवासी इलाकों में तबाही मचा दी है। अंदरूनी इलाके में ग्रामीण सुविधाओं के अभाव में मौत के आगोश में समा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के दो जिले बीजापुर और नारायणपुर में 2 माह में बीमारियों से 3 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यहां मरने वालों में ज्यादा जनसंख्या आदिवासियों की है, जो बुखार और शरीर मे सूजन की शिकायत के बाद मौत हुई है।

इंद्रावती नदी पार मर्रामेटा , रेकावाया ,पेंटा, गुडरा ,पीडियाकोट और बड़े पल्ली क्षेत्र में महामारी सी स्थिति निर्मित हो चुकी है। दो माह के भीतर ही बीजापुर जिले के मर्रामेटा पंचायत में 12 ग्रामीणों की , पेंटा पंचायत में 3 , पीडियाकोट पंचायत में 7 , बड़े पल्ली पंचायत में 7 लोगों की शरीर फूलने और तेज बुखार के कारण मौत हो गई है। वहीं नारायणपुर जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम रेकावाया में 10 लोगों की इन्हीं लक्षण वाली बीमारियों के कारण मौत हो गई है । इन क्षेत्रों में अब भी 50 से अधिक ग्रामीण इन्हीं बीमारियों के चपेट में है। बीते 5 माह से कोई भी स्वास्त्य अमला इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचा है।

इन गांवों में शिक्षा का प्रसार भी वैसा नहीं हुआ है। जैसा होना चाहिए, यही वजह है कि ये आज भी हिंदी नही बल्कि गोंडी और मुरिया बोली ही बोलते हैं। मजबूरन मरीज गांव में ही बैगा-गुनिया से अपना उपचार करवा रहे हैं। परिजन अपने बीमार रिश्तेदारों को धीरे - धीरे मौत के आगोश में जाते देख रहे हैं। ग्रामीण यह मान चुके हंै कि उनकी जिंदगी सरकार के नजरों में कीड़े - मकोड़े से ज्यादा कुछ नहीं है । कोई भी जनप्रतिनिधि उन क्षेत्रों के ओर रुख करने का कभी सोचते ही नही है ।

सिरहा गुनिया से इलाज कराने वाले के भी अपने तर्क हैं। उनका मानना है कि कुछ बीमारियां सिरहा गुनिया ठीक करते हैं।

बीजापुर के कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने माना कि मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है। हमारी स्वास्थ्य टीम को यहां के लिए रवाना कर दिया गया है।

 सीएमएचओ सुनील भारती ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी गुरुवार को जैसे ही लगी एक टीम गठित कर घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

सीएमएचओ भारती ने कहा कि ग्रमीणों की मौत की जानकारी उन्हें लगी है। कलेक्टर द्वारा टीम गठित कर घटनास्थल भेजा गया है। टीम के वापस लौटने के बाद ही किन कारणों से और कितनी मौतें हुई है, इसका कारण स्पष्ट हो गया। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news