बस्तर

50 घंटे के बाद भी युवती का नहीं चला पता, 2 दिन पहले पुल से कूदी थी, भाई भी था मौजूद
22-Sep-2022 9:58 PM
 50 घंटे के बाद भी युवती का नहीं चला पता, 2 दिन पहले पुल से कूदी थी, भाई भी था मौजूद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 सितंबर। परपा क्षेत्र की रहने वाली युवती 2 दिन पहले किसी बात के चलते कुडक़ानार पुल पहुँची, जहाँ छलांग लगा ली, लगभग 50 घंटे से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम जांच में लगी है, लेकिन युवती का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि कुडक़ानार पुल से 2 दिन पहले दोपहर को एक युवती ने छलांग लगा दी, इस घटना को देख रहे भाई ने भी छलांग लगा दी, भाई ने इस दौरान बहन का हाथ भी थाम कर रखा हुआ था, लेकिन पानी के बहाव से बहन को बचा नहीं पाया, जिसके बाद बहन पानी मे बह गई, युवती ने छलांग लगाने की जानकारी लगते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन कर रही है, लेकिन अब तक युवती के बारे में कोई भी जानकारी नही मिल पाई है।

 बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय युवती मंगलवार की दोपहर को अपनी स्कूटी में सवार होकर कुडक़ानार पुल में पहुँची, जहां स्कूटी में चाबी को लगाकर नदी में छलांग लगा दी, जिसे देखने के बाद भाई ने भी छलांग लगा दी, लेकिन पानी के बहाव के कारण भाई भी बहन का हाथ ज्यादा देर तक थाम नहीं सका, और बहन पानी में बह गई, वहीं भाई के अलावा आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी होगी। पुलिस के अलावा एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन कर रही है, लेकिन 50 घंटे गुजरने के बाद भी अबतक युवती का कोई सुराग नहीं मिला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news