कोण्डागांव

धर्मांतरित ग्रामीणकी लाश को गांव में ही दफन करने पर बवाल
22-Sep-2022 9:59 PM
धर्मांतरित ग्रामीणकी लाश को गांव में ही दफन करने पर बवाल

खुदाई कर ईसाई श्मशान में दफन करने की मांग को ले ग्रामीणों का थाने के सामने धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 22 सितंबर। केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोरा के आँचलापारा में धर्मांतरित व्यक्ति रामसाय उसेंडी (52) की कोंडागांव जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद उसके परिजनों ने अपनी निजी जमीन पर शव को दफन कर दिया। ग्रामीणों को शव दफन करने की सूचना मिलते ही गांव का माहौल गरमा गया। सभी लोग थाना पहुँच कर शव उत्खनन करने मांग करने लगे।

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत सिंह समेत प्रशासन व पुलिस की टीम ने दोनों पक्षों से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया जहाँ धर्मान्तरित परिवार वापस अपने ही आदिवासी समाज में शामिल होने लिखित में दिया। जिसके बाद गुरुवार सुबह धनोरा के मंडी प्रांगण में आम सभा रखा गया, जहाँ सैकड़ों लोग शामिल हुए। पूर्व विधायक भोजराज नाग भी बैठक में शामिल हुए।

इस ग्राम सभा में दोनों पक्षों को बुलाया गया था, लेकिन धर्मान्तरित परिवार इसमें शामिल नहीं हुआ। जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और लोग पैदल ही धनोरा थाना पहुँच गए। जहां सभी लोग धनोरा थाना के सामने धरना प्रदर्शन करने बैठ गए। ग्रामीणों की मांग है कि शव को उत्खनन कर ईसाई श्मशान में दफन करें।

पूर्व विधायक भोजराज नाग ने कहा कि इस ग्रामसभा में ग्रामवासियों ने यह निर्णय लिया है कि जिस धर्मांतरित ईसाई के शव को गांव में दफनाया गया है उसे उखाड़ कर वह लोग अपने इकाई शमशान में ले जाएं और जो लोग बतौर पास्टर गांव के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करवाने में लगे हुए हैं उन्हें भी इस गांव से बहिष्कृत किया जाए।

जनपद सदस्य रोहित नाग ने कहा कि ओडिशा से आए कुछ पास्टरों के द्वारा धनोरा क्षेत्र में रहते हुए इसे खंडित करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को उखाड़ फेंकने की रणनीति इस ग्रामसभा में बनाई गई है और जब तक इस क्षेत्र से ईसाई मिशनरियों को भगा नहीं देते हमारा यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस संबंध में केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि  ग्रामसभा में आए सर्व समाज प्रमुखों की मांग है कि शव का उत्खनन करवाया जाए। चूंकि इस बैठक में दूसरे पक्ष के लोग शामिल नहीं हुए हैं, इसलिए त्वरित निर्णय लेना सम्भव नहीं है। फिलहाल ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है, जल्द ही इस मामले का निराकरण भी किया जाएगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news