राजनांदगांव

एएसपी-सीएसपी और एसडीओपी की पुलिसिंग से अपराध में कमी
23-Sep-2022 12:51 PM
एएसपी-सीएसपी और एसडीओपी की पुलिसिंग से अपराध में कमी

महादेवा दुर्ग, राय बीजापुर और पटेल का कुरूद तबादला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर।
राजनांदगांव पुलिस महकमे के तीन शीर्ष अफसर एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सीएसपी गौरव राय और डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल अलग-अलग जिलों में पदस्थ किए गए हैं। हाल ही में राज्य सरकार ने थोक में एएसपी और डीएसपी स्तर के अफसरों की नए सिरे से पदस्थापना की है।

इसी कड़ी में राजनंादगांव जिले में कार्यरत एएसपी संजय महादेवा को दुर्ग, सीएसपी गौरव राय को एएसपी नक्सल आपरेशन बीजापुर और डोंगरगढ़ एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल को धमतरी के कुरूद अनुभाग में बतौर एसडीओपी पदस्थ किया गया है। तीनों अफसरों ने अपने कार्यकाल में तगड़ी पुलिसिंग कर अपराधियों में भय कायम किया था।

यही कारण है कि तीनों अफसरों की कार्यशैली से शहर और देहात इलाकों में अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगा। एएसपी संजय महादेवा अपने अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। एएसपी के तौर पर उन्होंने कई आपराधिक मामलों के खुलासे में अहम भूमिका अदा की। इसी तरह 2019 बैच के आईपीएस अफसर गौरव राय करीब सालभर पहले राजनांदगांव शहर में सीएसपी के तौर पर पदस्थ हुए थे।

इस दौरान उन्होंने क्रिप्टोकरंसी के फर्जीवाड़े का वैश्विक स्तर पर संपर्क कर पर्दाफाश किया था। राजनंादगांव शहर के एक व्यक्ति का लाखों रुपए निवेश हुआ था। फर्जीवाडे की जांच करते हुए गौरव राय ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुलिस अफसरों से संपर्क कर एक बड़ा मामला से पर्दा हटाया था। उनकी इस कार्यप्रणाली का नतीजा है कि अब वह छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में क्रिप्टोकरंसी पर आयोजित कार्यशाला में जाकर अपना अनुभव साझा कर रहे हैं।

उधर डोंगरगढ़ एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल ने भी करीब सालभर में अनुभाग में तमाम अवैध कार्यों पर रोक लगाकर पुलिस की साख को मजबूत किया। 2014 बैच डीएसपी पटेल ने एक नाबालिग छात्रा के कत्ल का भी कुछ दिनों में ही खुलासा किया। यह मामला काफी चर्चित था। पटेल की अगुवाई में डोंगरगढ़ क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में नक्सल गतिविधियों पर भी पुलिस की मजबूत पैठ रही। नतीजतन अनुभाग में गुजरे एक साल के दौरान कोई भी वारदात नहीं हुई। बहरहाल तीनों अफसर अब अपने-अपने नए कार्यक्षेत्र में जल्द ही आमद देने के लिए जिले से रवाना होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news