रायपुर

68 करोड़ की जीएसटी चुराने वाली 7 फर्मों पर केस दर्ज, मालिकों का खुलासा जल्द
23-Sep-2022 2:37 PM
68 करोड़ की जीएसटी चुराने वाली 7 फर्मों पर केस दर्ज, मालिकों का खुलासा जल्द

रायपुर, 23 सितंबर। नकली जीएसटी आईटीसी बिल जारी करने वाली पार्टियों के विरुद्ध एक अभियान में र सीजीएसटी कमिश्नरेट ने  7 फर्मों के खिलाफ मामले दर्ज किया है। इनके द्वारा  68.04 करोड़ की कर चोरी की पकड़ाई है।
जीएसटी सूत्रों ने बताया कि ये फर्जी फर्में किसी भी प्रकार के माल की वास्तविक आपूर्ति किए बिना आईटीसी प्राप्त करने और छत्तीसगढ़ एवं दूसरे राज्यों के कई अन्य करदाताओं को आईटीसी पारित कर रही थी । फर्जी आईटीसी रैकेट को संचालित करने वाले व्यक्तियों की जल्द ही पहचान कर कार्रवाई की जाएगी ।प्रधान आयुक्त सीजीएसटी , रायपुर अतुल गुप्ता ने बताया कि इन फर्मों में बिज़ोटिक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड , गोल्डन ट्रेडर्स , एआरएल ट्रेडिंग कंपनी , देवी ट्रेडिंग कंपनी , बद्री इंटरप्राइजेज , कुमार ट्रेडर्स ,सिंह ब्रदर्स शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news