महासमुन्द

सरकार को वादा याद दिलाने कल पटवारी के सामने से निकलेगी गंगा कलश यात्रा, रमन आएंगे
23-Sep-2022 3:02 PM
सरकार को वादा याद दिलाने कल पटवारी के सामने से निकलेगी गंगा कलश यात्रा, रमन आएंगे

विधायक निवास जाकर उन्हें गंगाजल सौंपेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 सितम्बर।
कल 24 सितंबर को भाजपाई 246 बूथों में रखे गंगाजल महासमुंद लाएंगे। यहां पटवारी कार्यालय के सामने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमनसिंह के हाथों गंगा पूजन कर महिलाएं गंगा कलश यात्रा निकाल विधायक निवास पहुंंचेंगी और विधायक को सौंपेंगी। इस दौरान भारी तादात में भाजपाईयों के शामिल होने की संभावना है।

कल दोपहर आयोजित एक प्रेसवार्ता में सासंद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल की कसम खाकर बेरोजगारों को 2500 रुपए मासिक भत्ता, महिला स्वसहायता समूहों की कर्जा माफी, निराश्रित एवं वृद्धावस्था पेंशन 1500 रुपए करने के अलावा छत्तीगसढ़ में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था। इस वादे को सरकार भूल चुकी है। उनकी वादों को याद दिलाने के लिए गंगा पूजन, आम सभा एवं कलश यात्रा का आयोजन 24 सितंबर को महासमुंद में होने जा रहा है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल होंगे।

इस दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू ने यह भी बताया कि महासमुंद विधान सभा क्षेत्र के 246 बूथों से गंगाजल कलश लेकर हजारों की तादात में कार्यकर्ता महासमुंद के पुरानी कचहरी के सामने सभा स्थल पहुंचेंगे जिसके बाद स्थानीय विधायक को उस कलश को उनके निवास में जाकर भेंट किया जाएगा और चुनावी वादा याद दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मुहिम चरणबद्ध रूप से जिले के चारों विधान सभाओं में चलाया जाएगा। इस आम सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे। प्रेसवार्ता के दौरान सांसद चुन्नी लाल साहू के साथ पुरंदर मिश्रा, पूनम चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, योगेश्वर सिन्हा, मनीष बंसल, श्याम साकरकर, प्रेम चंद्राकर उपस्थित थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news