महासमुन्द

ट्रांसार्मरों की हाइट बढ़ाने ग्रामीणों ने विभाग को सौंपा ज्ञापन
23-Sep-2022 3:05 PM
ट्रांसार्मरों की हाइट बढ़ाने ग्रामीणों ने विभाग को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 सितम्बर।
ग्रामीण क्षेत्रों में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर की उंचाई कम होने की वजह से दुर्घटना का खतरा बना रहता है इस ओर विभाग का ध्यान आकर्षित करने महासमुंद विधान सभा क्षेत्र के ग्राम मलीडीह, पंचायत पिरदा में स्कूल व अन्य स्थानों के पास लगाए गए ट्रांसफार्मरों की हाइट बढ़ाने के लिए ग्रामीणों ने विभाग को ज्ञापन सौंपा है और शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय लोगों और ने विभाग को जानकारी दी है कि जमीन से केवल एक फिट ऊंचाई में स्कूल के पास उच्च शक्ति का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। आए दिन ट्रांसफार्मर से चिंगारी उठती रहती है। कई बार ट्रांसफार्मर में आग भी लग चुकी है। भविष्य में बड़ी घटना होने की आशंका बनी हुई है। ज्ञापन सौंपने वालों ने बताया कि स्कूल के आसपास खाली जमीन मौजूद है जहां ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किया जा सकता है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस संबंध में कई बार तुमगांव आफिस में शिकायत की जा चुकी है। बावजूद ट्रांसफार्मर में लगे डिब्बा ऊपर नहीं किया गया है। जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई न हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में अमजद खान, देव कुमार,राज कुमार,नारायण ठाकुर, विशेष कुमार, दीपक, अविनाश, देवकी, धर्म सिंह, नंद कुमार,छत कुमार, काशी अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news