बेमेतरा

झूठी शिकायत से तंग शिक्षक ने डीईओ कार्यालय में सौंपा शपथ पत्र, शिकायतकर्ता पर पैसे मांगने के आरोप
23-Sep-2022 3:08 PM
झूठी शिकायत से तंग शिक्षक ने डीईओ कार्यालय में सौंपा शपथ पत्र, शिकायतकर्ता पर पैसे मांगने के आरोप

शिकायतकर्ता ने शिक्षक के पैसे मांगने के आरोपों को नकारा, कहा आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 सितंबर।
साजा विधानसभा के ग्राम गभराडीह के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक भुनेश्वर शुक्ला ने नारद सिंह राजपूत व राजेंद्र ठाकुर पर झूठी शिकायत करने का आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 6 बिंदुओं में 21 सितंबर को शपथ पत्र सौंपा गया है।

 इस संबंध में भुनेश्वर शुक्ला ने बताया कि बार-बार झूठी शिकायत कर संबंधित व्यक्तियों के द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। पत्नी संगीता शुक्ला भी सहायक शिक्षक है। दोनों के स्थानांतरण व अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर झूठी शिकायत की जा रही है, जबकि वर्ष 2007 में तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी ओपी चौधरी द्वारा जांच में अनुभव प्रमाण पत्र को विधिवत जारी होना पाया गया। इसी प्रकार वर्ष 2014 में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा के द्वारा खेल, अनुभव, योग्यता समेत संपूर्ण प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया था। जहां जांच में सभी दस्तावेज सही मिले थे।

जांच अधिकारी ने दी क्लीनचट, जांच में शामिल हुए दोनों शिक्षक
17 दिसंबर 2020 को नारद सिंह राजपूत के द्वारा भुनेश्वर शुक्ला व उसकी पत्नी संगीता पर नियमों को ताक पर रखकर स्थान्तरण कराने व अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत पर झाल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य जीआर चतुर्वेदी को जांच अधिकारी बनाया गया था। जांच प्रतिवेदन के अनुसार अनावेदक दोनों शिक्षक उपस्थित होकर जांच की प्रक्रिया में सम्मिलित हुए और अलग-अलग जवाब प्रस्तुत किया।

नियुक्ति के  संबंध में जानकारी मय दस्तावेज मांगी गई थी। जांच अधिकारी के अभिमत अनुसार भुवनेश्वर एवं संगीता शुक्ला का प्रथम नियुक्ति अनुभव के आधार की गई है एवं पति-पत्नी के आधार पर स्थानांतरण ना होकर स्वेच्छा से स्थानांतरण स्वयं के व्यय से होनाा पाया गया।

6 बिंदुओं में सौंपा शपथ पत्र, परेशान करने का लगाया आरोप
साजा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला गभराडीह, साजा में पदस्थ सहायक शिक्षक भुनेश्वर की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 6 बिंदुओं में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उसकी नियुक्ति वर्ष 2007 को जनपद पंचायत नवागढ़ में शिक्षाकर्मी वर्ग-3 के पद पर हुई थी। नियुक्ति के लिए प्रस्तुत किए गए अनुभव प्रमाण पत्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारधा तहसील धमधा, जिला दुर्ग द्वारा जारी किया गया था जो कि सत्य एवं सही है। वर्ष 2009 में जनपद पंचायत नवागढ़ से जनपद पंचायत साजा में स्वयं के व्यय में हुआ था। शिकायतकर्ता नारद राजपूत व राजेंद्र ठाकुर के द्वारा विभिन्न प्रचार माध्यमों से चरित्र हनन किया जाता रहा है। पैसे की मांग करते रहे हैं। बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग शपथ पत्र के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सौंपी गई है।

शिकायतकर्ता नारद सिंह राजपूत का कहना है कि संबंधित शिक्षक के आरोप मिथ्या व तथ्यहीन हैं। प्रथम नियुक्ति के सारे दस्तावेज नवागढ़ जनपद पंचायत से आरटीआई के तहत निकाले गए हैं। इन दस्तावेजों को अवलोकन व सत्यापन में फर्जी होना पाया गया , जिसके आधार पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। संबंधित शिक्षक झूठी शिकायत पर न्यायालय जाने के लिए स्वतंत्र हैं। शिकायतकर्ता राजेन्द्र ठाकुर का कहना है कि आरोप झूठे है, संबंधित शिक्षक के आरोपों की पूर्व में जांच हुई है जिसमें शिकायत झूठी मिली थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news