दन्तेवाड़ा

कुपोषण से लडऩे कार्यशाला
23-Sep-2022 3:15 PM
कुपोषण से लडऩे कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 सितंबर।
जिले में राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत कुपोषण एवं एनीमिया के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से जन समुदाय के स्वास्थ्य पोषण में प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआन्दोलन के रूप में एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन जिला ग्रंथालय में किया गया, कार्यशाला में स्कूली व महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा कुपोषण एवं एनीमिया थीम पर चित्रकला तैयार कर कार्यशाला में प्रदर्शनी लगाकर किशोरी बालिकाओं को एनीमिया के रोकथाम, पोषण आहार, आयरन युक्त भोजन के सेवन के लिए जनसमुदाय को संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग से गीदम विकासखण्ड परियोजना अधिकारी श्री रितेश टंडन, जिला समन्वयक सेंटर फाँर कैटेलाईजिंग चेंग सी-3 से विनोद साहू, बापी न उवाट परियोजना के जिला समन्वयक भुनेश्वरी ठाकुर द्वारा वक्ता के रूप में उपस्थित किशोरी बालिकाओं को एनीमिया के लक्षण, रोकथाम, पोषण आहार, आयरन युक्त भोजन, किशोरावस्था में ध्यान देने वाली विशेष बातों के साथ माहवारी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।

एक दिवसीय कार्यशाला में दंतेश्वरी पी.जी कालेज, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हाई स्कूल दंतेवाड़ा एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय की किशोरी बालिकायें शामिल हुए, साथ ही वर्ड विजन जिला समन्वयक, बापी ब्लॉक समन्वयक एवं नायक-नायिका, बचपन बनाओ के जिला समन्वयक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी कार्यशाला में सहभागिता दिखाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news