दुर्ग

भिलाई की अंदरूनी बस्तियों से आवारा पशुओं की धरपकड़
23-Sep-2022 3:28 PM
भिलाई की अंदरूनी बस्तियों से आवारा पशुओं की धरपकड़

मालिकों को खुले में पशुओं को छोडऩे पर दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 23 सितंबर।
नगर पालिक निगम भिलाई, क्षेत्र अंतर्गत सडक़ों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ की गई, साथ ही निगम का अमला पशुपालकों से रोका-छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों समझाईश दे रहे है कि वे अपने मवेशी के चारा, पानी सहित समुचित व्यवस्था स्वंय करें। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने गोधन को संरक्षित करने रोका-छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों को अपने मवेशी की सुरक्षा स्वंय करने, चारा, पानी की समुचित व्यवस्था करने कहा है जिससे अनावश्यक घूमने वाले मवेशियों के चलते परेशानी न हो।

भिलाई निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि सडक़ों पर आवारा पशुओं के घूमते हुए पाए जाने पर उन्हें पकडऩे की कार्यवाही की जा रही है। पकड़े हुए मवेशियों को शहरी गोठान में रखा जा रहा है और पशुमालिकों से अर्थदण्ड लेकर लौटाया जा रहा है, इसके बाद भी दोबारा पशुपालक के पशु आवारा की तरह सडक़ों पर घूमते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गोधन को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं।

सडक़ों पर आवारा घूमने वाले पशु यातायात में बाधक बनकर दुर्घटना का कारण बनते हैं जिससे होने वाली दुर्घटना में पशुधन एवं जनधन दोनों की हानि होती है। निगम की अपील है कि इससे बचने के लिए पशुपालक अपने पालतू मवेशियों को सडक़ों पर आवारा घूमने न दें।

आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए बालकृष्ण नायडू ने बताया कि दल ने मुख्य रूप से आज चौक चौराहों को टारगेट किया है वही अंदरूनी बस्तियों में भी आवारा पशुओं को पकडऩे का काम आज किया गया। टीम ने आज अवंती बाई चौक कोहका, टाटा लाइन, बजरंग पारा, आर्य नगर व कांट्रेक्टर कॉलोनी में पशुओं को पकडक़र गौठान भेजा। इसके अलावा टीम प्रतिदिन आकाश गंगा सब्जी मंडी, प्रियदर्शनी परिसर, नेहरू नगर चौक से डबरापारा चौक तक नेशनल हाईवे, नंदिनी रोड, छावनी चौक, कुरूद, अवंती बाई चौक, गदा चौक, सुपेला चौक का निरीक्षण कर आवारा पशुओं को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news