दुर्ग

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने चर्चा, मांगे सुझाव
23-Sep-2022 3:34 PM
शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने चर्चा, मांगे सुझाव

भिलाई नगर, 23 सितंबर। महापौर नीरज पाल ने सभी जोन के वार्डों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दे रखे हैं। इसी तारतम्य में स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू की अध्यक्षता में कल निगम के एमआईसी कक्ष में लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग की सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें पार्षद पार्षद पी. श्याम सुंदर राव, उमेश कुमार साहू, ईश्वरी नेताम, सरिता देवी, के. जगदीश कुमार, अभिषेक मिश्रा, एम लक्ष्मी गोपाल, डी. सुजाता तथा निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं लिपिक राजेश पालवे मौजूद रहे।

मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने एमआईसी प्रभारी ने सदस्यों से सुझाव लिए तथा स्वच्छता से संबंधित कार्यों के लिए भी सुझाव मांगा। उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया, जैसे जल जनित बीमारियों जो कि मच्छरों से होते हैं इसके खात्मा के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं। जहां पहले कचरा डंप नजर आते थे आज वह स्थल स्वच्छ एवं साफ नजर आने लगा है।

उन्होंने कहा कि जनभागीदारी का इसमें बहुत अहम भूमिका है, लगातार लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने शहर के स्वच्छता को और बेहतर बनाए रखने के लिए सलाहकार समिति के सदस्यों से लंबी चर्चा की और उनसे सुझाव लिए। सदस्यों ने भी शहर में स्वच्छता को और अच्छा करने के लिए एक-एक करके अपने सुझाव रखे। सलाहकार समिति के सदस्यों ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अन्य विषय पर भी चर्चा की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news