धमतरी

प्रतिबंधित सामग्रियों के उपयोग पर होगी कार्रवाई
23-Sep-2022 3:51 PM
प्रतिबंधित सामग्रियों के उपयोग पर होगी कार्रवाई

महापौर-आयुक्त ने व्यापारियों के साथ ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 सितंबर।
केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगा दिया है, इसके बाद निगम प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही कर रही। व्यापारियों द्वारा प्रतिबंधित कैरी बैग का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिस पर सख्ती दिखाते हुए आयुक्त विनय कुमार के निर्देश पर नोडल अधिकारी कामता नागेंद्र, निखिल चंद्राकर की टीम ने कल बुधवार को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक घड़ी चौक के आसपास के बड़े प्रतिष्ठान में छापामार कार्रवाई की। जिस पर एक बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामानों की जब्ती अधिकारियों द्वारा किया गया।

निगम प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर व्यापारियों द्वारा शाम 7 बजे के करीब  निगम के सामने धरना दिया गया। दूसरे दिन व्यापारियों से तालमेल बैठाने महापौर, आयुक्त एवं व्यापारी संघ की बैठक हुई। महेश जसूजा, अनूप राखेचा, रामचंद्र वाधवानी, भजन दास के बीच गुरुवार को 12 बजे करीब 1 घंटा की बैठक हुई। जिस में व्यापारियों एवं अधिकारियों के बीच प्रतिबंधित कैरी बैग का शंका दूर करते हुए दिवाली तक के विक्रय करने का समय व्यापारियों द्वारा मांगा गया, जिसमें महापौर,  आयुक्त ने अपने सहमति देते हुए एवं जब्ती कैरी बैग वापस करने का महापौर द्वारा निर्देश दिया गया। प्रतिबंधित सामग्रियों की खरीदी नहीं करने तथा शासन की गाइडलाइन के अनुरूप सामानों का क्रय विक्रय एवं उपयोग करने का व्यापारियों द्वारा आश्वासन दिया गया।

विक्रय-उपयोग करते पाए जाने पर होगी कार्रवाई-आयुक्त
आयुक्त विनय कुमार ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विक्रय व उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में विक्रय व उपयोग करते पाए जाने पर न्यायालयीन कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक जिसे एक बार उपयोग कर फेंक देते है, जिससे पर्यावरण के साथ साथ इंसान एवं जानवर के लिये खतरनाक साबित होता है। इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का भी अंदेशा रहता है। पर्यावरण व अपने जीवन को ध्यान में रखते हुए हम सबको इसके विक्रय व उपयोग पर प्रतिबंध लगाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news