दुर्ग

नवरात्र में अष्टमी के दिन भिलाई स्टील प्लांट की भट्ठी में बड़ा हवन
23-Sep-2022 3:52 PM
नवरात्र में अष्टमी के दिन भिलाई स्टील प्लांट की भट्ठी में बड़ा हवन

सवा छ: टन गांजा-चरस की दी जाएगी ‘आहुति’
हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल समिति गठित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 सितंबर।
कवर्धा कबीरधाम जिले में जब्त किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट करने का निर्णय लेते हुए एक विशेष टीम गठित की गई है जो कि लगभग 6.14 टन जब्त गांजा और चरस को विशेष निगरानी में लेकर 3 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को भिलाई पहुंचेगी और भिलाई स्टील प्लांट की भ_ी में डालकर विभिन्न कार्रवाई में जब्त यह नशीला पदार्थ नष्ट कर दिया जाएगा।

इस संबंध में दुर्ग संभाग आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग रेंज के कबीर धाम जिले में बड़ी संख्या में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी, जिसके तहत भारी मात्रा में गांजा और चरस जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। मामलों का निराकरण होने के बाद इसमें जब्त नशीले पदार्थ को नष्ट करने का निर्णय लिया गया है। नशीले पदार्थों को नष्ट करने रेंज स्तर पर हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल समिति गठित की गई है। यह समिति अपनी निगरानी में 3 अक्टूबर को कबीरधाम जिले से 6.14 टन गांजा और चरस को दुर्ग लाएगी। इसके बाद इसे भिलाई स्टील प्लांट नष्ट करने के लिए ले जाया जाएगा।

विदित हो कि कबीरधाम से नारकोटिक्स एक्ट के तहत कुल 109 प्रकरणों में 6135.430 किलोग्राम गांजा, 7.840 किलो ग्राम गांजा का पौधा और 560 ग्राम चरस को नष्ट करने की सूची दी गई है। भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मैल्टिंग शॉप-1 की भट्ठी में इन नशीले पदार्थों को 3 अक्टूबर को जला कर नष्ट कर दिया जाएगा।
 


 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news