जशपुर

पोषण माह पर बड़े मोरठपाल में विशेष जागरूकता
23-Sep-2022 4:21 PM
पोषण माह पर बड़े मोरठपाल में विशेष जागरूकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 सितम्बर।
केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर द्वारा 21 सितंबर2022 को बस्तर जिले के तोकापाल विकासखंड के ग्राम बडेमोरठपाल  में एक दिवसीय ‘पोषण माह’ पर विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक  बैदूराम कश्यप, ग्राम सरपंच बडेमोरठपाल श्रीमती सुमित्रा कश्यप, विद्यालय, प्राचार्य बडेमोरठपाल भुनेश्वर नाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर  शुष्मा ठाकुर, तोकापाल स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. आभा साईं, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सोनाली पराशर, यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी. प्रकाश मूर्ति, नेहरू युवा केन्द्र के प्रभारी अधिकारी कु अंजलि अरफा फाउंडेशन के डायरेक्टर महफूज़ा हुसैन, हिंदी साहित्कार शशांक श्रीधर शेण्डे, की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुवात हुई।

कार्यक्रम में पोषण माह पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। रैली में सही पोषण- देश रोशन के नारे लगाते हुये पूरे ग्राम का भर्मण किया गया । कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, निबंध, एकल नृत्य, एकल गीत, प्रश्नोत्तरी,  कुर्सी दौड़ (4 वर्गो) में प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरुस्कार एवं प्रमाण -पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। 

कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 70 छात्राओं की एचबी की जाँच की गई। एवं आवश्यक परामर्श दिया गया । कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार पर एक प्रदर्शनी लगाया गया।  एवं ग्रामीण एरिया में  उपलब्ध भोज्य सामाग्री का स्टाल के माध्यम से प्रदर्शनी लगाया गया । बस्तर लोककला मंडली नांनगूर के 10 कलाकारों द्वारा गीत एवं नाटको के द्वारा सुंदर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विभाग के प्रभारी बी एस ध्रुव द्वारा सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन अनूप कुर्रे द्वारा किया गया । 

कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग विनय सिन्धे, डुलचंद पटेल, मदन मोहन, बलराम, विष्णु नाग, चेरपा मेडम का सहयोग रहा। कार्यक्रम में महिला स्व सहायता समूह के महिला सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, उ.मा. वि. बडेमोरठपाल के प्राचार्य, शिक्षक/शिक्षिकाएं, एवं छात्र/छात्राएँ,  कस्तुरबा गांधी कन्या हाई स्कूल, बडेमोरठपाल के प्राचार्य , समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं, एवं छात्र/छात्राएँ, मा.शा. बडेमोरठपाल के प्रधान अध्यापक  एवं समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं,  छात्र/छात्राएँ व  ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news