महासमुन्द

शांति के साथ नियमों का पालन करते आयोजित होंगे कार्यक्रम
23-Sep-2022 4:25 PM
शांति के साथ नियमों का पालन करते आयोजित होंगे कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,  23 सितम्बर।
नवरात्र पक्ष में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा गरबा एवं अन्य कार्यक्रम को लेकर महासमुंद शहर के समस्त दुर्गा पंडालों, दुर्गा समितियां तथा गरबा समितियों की उपस्थिति में नवरात्र का त्यौहार शांति व्यवस्था के साथ मनाने और यातायात नियमों का पालन करने बैठक गुरूवार को पुलिस कंट्रोल रूप में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों से पंडालों में नियमित रूप से वॉलंटियर्स की मौजूदगी सुनिश्चित करने कहा साथ ही कार्यक्रम के दौरान पार्किंग व यातायात की व्यवस्था का ध्यान रखने, बिजली व्यवस्था व आगजनी से बचाव के उपाय तथा गरबा के दौरान आने जाने वाले लोगों पर विशेष ध्यान देने, सीसीटीवी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं विसर्जन को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें एक ही स्थान पर सभी प्रतिमाओं के विसर्जन करने का सुझाव दिया गया। इस पर आयोजन समिति द्वारा आपस में चर्चा कल निर्णय लेने की बात पुलिस विभाग से कही गई। 

बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुन्जे, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दुर्गेश वर्मा, अनु.अधिकारी पु महासमुंद कल्पना वर्मा, यातायात उप पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन, अजाक उप पुलिस अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी, थाना प्रभारी महासमुंद कुमारी चंद्राकर थाना प्रभारी यातायात थाना व थाना प्रभारी अजाक इंद्रभूषण सिंह के अलावा स्थानीय समितियों के सदस्य मौजूद थे।

खल्लारी मंदिर में श्रद्धालुओं के पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन विस्तार का भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने भूमिपूजन किया। श्रध्दालुओं के लिए पेयजल की समस्या को ध्यान में देते हुए बागबाहरा कला पंचायत के आश्रित ग्राम करमापटपर के पास बोर भी खनन किया गया। जहां से पाईप के द्वारा पानी मंदिर तक उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्य में लगभग डेढ़ लाख रुपए लागत आ रहा है। जिसमें जनपद मद से एक लाख रुपए और ग्राम पंचायत बागबाहरा कला के द्वारा शेष राशि लगाकर यह कार्य पूरा किया जा रहा है। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच प्रीति सोनवानी, चोवा राम साहू, पुनीत राम साहू, तुलसी राम बरिहा, हीरा लाल ठाकुर,भगवती ठाकुर, सागर बरिहा आदि उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news