रायपुर

मेकाहारा का कैंटीन 30 को हो जाएगा बन्द, खुले 4 महीने ही हुए थे
23-Sep-2022 4:48 PM
मेकाहारा का कैंटीन 30 को हो जाएगा बन्द, खुले 4 महीने ही हुए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 सितंबर।
पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (मेकाहारा)में संचालित कैंटीन जो काफी प्रयासों के बाद खुला वो अब फिर 30 सितम्बर को बंद होने वाला है। कैंटीन संचालक प्रणय उइके ने बताया कि जून महीने में कैंटीन चालू किया पर किराया काफी ज्यादा होने के कारण इसे चलाना मुश्किल है, हॉस्पिटल मैनेजमेंट से काफी बार बात करने के बाद भी कम नहीं किया जा रहा है, इसका किराया 95000/- (पंचानबे हजार) और बिजली बिल मिला कर 1 लाख से भी ज्यादा किराया है जो कि रायपुर के प्रीमियम लोकेशन का भी नहीं होता। 1 लाख किराया देकर किसी भी हालत में कैंटीन नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट ने बीच मे कम करके 45 हजार महीना कर दिया गया उसमे मैं चलाने लगा, पर बढ़ाकर 1 लाख से ऊपर कर दिया।

आपको बताते चले कि नेशनल मेडिकल कमीशन मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया का नियम है मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में कैंटीन होना आवश्यक है जिससे कि वहां के मेडिकल स्टूडेंट, रेसिडेंट डॉक्टर्स, मरीज और मरीजों के परिजनों को खाना , नाश्ता मिल सके। एनएमसी के हिसाब से तो 24 घंटे संचालित कैंटीन होना चाहये क्योंकि मेकाहारा में 24 घण्टे रेजिडेंट डॉक्टर्स काम करते है और मरीज और उनके परिजन आते है रात में चाय तक नसीब नही होती।दूसरे गवर्नमेंट  हॉस्पिटल जैसे एम्स या मेडिकल कॉलेज में कैंटीन को सब्सिडी दी जाती है जिससे वो मरीजो और मेडिकल स्टाफ को कम रेट में गुणवत्ता युक्त नाश्ता उपलब्ध करवा सके। कोई 1 लाख किराया देकर कैसे अच्छा नाश्ता उपलब्ध करवा सकता है।

वही जुडो के अध्यक्ष डॉ प्रेम चौधरी ने बताया कि मेडिकल स्टूडेंट, पीजी रेजिडेंट डॉक्टर्स और कंसलटेंट पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से कैंटीन बन्द होने की वजह से काफी परेशानी होती थी फिर स्वास्थ्य मंत्री से बात करके कैंटीन स्टार्ट करवाया, वो भी यदि बन्द होता है तो काफी दुखद है, मेडिकल और रेजिडेंट डॉक्टर्स 24घण्टे ड्यूटी करते है कैंपस में बेसिक कैंटीन जैसी चीजें तो होनी ही चाहये ,जबकि 24 घण्टे चलने वाला कैंटीन होना चाहये।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news