बीजापुर

संविदा कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि देकर जल्द न्याय दिलाने सरकार से की अपील
23-Sep-2022 9:23 PM
संविदा कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि देकर जल्द न्याय दिलाने सरकार से की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 23 सितंबर। सितंबर के महीने में ड्यूटी जाते वक्त जशपुर में एनएचएम योजना में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी देवकी चक्रेष की अज्ञात लोगों  ने निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। उसी तरह रायपुर मंत्रालय परिसर में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली थी। इन दोनों घटना के कारण कर्मचारी संगठनों में काफी आक्रोश है।

एक ओर जहां 23 सिंतबर को राजधानी में छत्तीसगढ़ सर्व संविदा कर्मचारी महासंघ ने न्याय पदयात्रा का आह्वान किया है वही दूसरी ओर जिला स्तर पर पर भी संविदा कर्मचारी दिवंगत आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्व कु.देवकी चक्रेष के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तारी कर मृतक एवं उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

वहीं सर्वविभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला पदाधिकारी रमाकांत पुनेठा ने बताया कि मंत्रालय परिसर में शहीद साथी योगेष वानखेड़े को भी न्याय मिलना चाहिए, परिजनों को अनुकम्पा अनुग्रह राषि के रूप में 50 लाख रू तत्काल प्रदान व परिवार में से किसी एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किये जाने चाहिए। यह सरकार का कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों के हितों की रक्षा करे।

अमृत साहू,  मनीष सोनवानी, ललित दास मानिकपुरी, विक्रम वर्मा, प्रशांत यादव, पदूम साहू, तोरण लाल उर्वशा, श्रीमती रूखमणी श्रीवास्तव ने दिवंगत परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करने के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news