दुर्ग

ग्राहक बनकर सब्जी लेने पहुँचे आयुक्त, प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी
24-Sep-2022 3:45 PM
ग्राहक बनकर सब्जी लेने पहुँचे आयुक्त, प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी

चेतावनी देकर छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 सितंबर। 
आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अपने नियमित सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान वार्ड 21 तितुरडीह ने आयुक्त ने ग्राहक बनकर सब्जी लेने पहुंचे। दुकानदार से पॉलीथिन जब्त कर चेतावनी देकर छोड़ा कहा प्रतिबंधित पॉलीथिन दोबरा उपयोग करने कर जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी ।

दुर्ग में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रतिदिन बाजारों में चलाया गया अभियान, आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश  में अलग-अलग जोन में अभियान चलाया जा रहा है।निगम दस्ते ने पर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्व अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त के साथ जुर्माना वसूला भी वसूला जा रहा है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे दुर्ग शहर का प्रतिदिन सुबह -सुबह जायजा ले रहे हैं। वह किसी भी क्षेत्र में कर रहे हंै। शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के निर्देश महापौर धीरज बाकलीवाल दिए है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे प्रतिदिन सुबह सफाई का वार्ड क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया।आयुक्त निरीक्षण के दौरान पब्लिक फीडबैक भी प्राप्त कर रहे हैं। लोगों से चर्चा कर शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।जनभागीदारी के माध्यम से शहर को हमर स्वच्छ एवं सुंदर बनाने आम नागरिकों को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। निगमायुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान मुख्य सडक़ के किनारे से अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।
——-----------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news