दुर्ग

पीएम के जन्म दिवस पर कई कार्यक्रम
24-Sep-2022 4:03 PM
पीएम के जन्म दिवस पर कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 सितंबर।
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा  के रूप में समाज में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत सेवा कार्य की जिम्मेदारी विभिन्न मंडल प्रकोष्ठ मोर्चा को सौंपी गई है। सेवा पखवाड़ा के तहत 19 सितंबर को दुर्ग भाजपा कार्यालय में आर्थिक प्रकोष्ठ व्यापारिक प्रकोष्ठ और व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयुक्त बैनर तले दिव्यांगों को जयपुर कृत्रिम पैर निशुल्क उपलब्ध करवाने जिला भाजपा कार्यालय में 11 से 5 बजे तक पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों और टेक्नीशियन द्वारा दिव्यांगों की जांच की गई और उनका नाप लिया गया जयपुर कृत्रिम पैर के लिए पंजीकृत किया गया स  इसके इस उपलक्ष में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा के पर्याय हैं उनकी संवेदनशीलता के कारण उनकी पहचान आज पूरे विश्व में है। उन्होंने दिव्याँगजनों को हतोत्साहित करने की जो मुहिम चलाई है उससे निश्चित ही दिव्याँगजन मु यधारा से जुड़ पाएँगे। प्रधानमंत्री के प्रयासों का असर पूरे समाज में जाके समाज के हर नागरिकों को अपनी जवाबदारी का बोध करवाता है और उनके जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के तहत आज यह  कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

शिविर में कई लाभार्थी वहां पहुंचे पंजीकृत कराया। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय  बघेल, जिलाध्यक्ष  जितेंद्र वर्मा, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, एलाभचंद बाफना, महामंत्री ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकार और   भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए कई लाभाथिर्यों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया नाप दिया उनके हिसाब से कृत्रिम पैर अब बनाए जाएंगे और उन्हें वितरण किया जाएगा ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news