दुर्ग

मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े पर कई कार्यक्रम
24-Sep-2022 4:15 PM
मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े पर  कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 सितंबर। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुनकर प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, एनजीओ प्रकोष्ठ के सयुक्त तत्वाधान में आत्मनिर्भर भारत वोकल फॉर लोकल के तहत भारत के अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देने वाले बुनकर भाइयों और बाँस शिल्पी कण्डरा समाज का पोलसाय पारा कण्डरा भवन में स मान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के योगदान में बुनकर समाज और कण्डरा समाज का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। जीवन के प्रारंभ से लेकर अंतिम समय तक इन दोनों ही समाज की उपयोगिता है।
कार्यक्रम को जिला महामंत्री नटवर लाल ताम्रकार ओर सेवा पखवाड़ा के संयोजक कांतिलाल बोथरा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश पाण्डेय ने तथा आभार प्रदर्शन तारण देवांगन ने किया।

स मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सेवा पखवाड़ा सह प्रभारी द्वय विनायक नातू, सतीश साहू, दीपक चोपड़ा, मदन वाड़ाई, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक आशा सुब्बा, बुनकर प्रकोष्ठ संयोजक तारण देवांगन, रवि प्रकाश ताम्रकार, अशोक कण्डरा, गणेश देवांगन, मन्थीर देवांगन, भरत देवांगन, माखन देवांगन, कण्डरा समाज के राधा बाई, सिमरत बाई, लल्लू कण्डरा ,रशीतला बाईएगुंजा बाई, चन्द्रिका बाई, कविता बाई, खुश्बू बाई, मान बाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news