महासमुन्द

बच्चों को अभ्यास पुस्तिका एवं कार्य पुस्तिका वितरित
24-Sep-2022 4:16 PM
बच्चों को अभ्यास पुस्तिका एवं कार्य पुस्तिका वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 महासमुंद, 24 सितम्बर।
शासकीय प्राथमिक शाला कुहरी में भाषा और गणित कौशल के विकास के लिए अभ्यास पुस्तिका एवं कार्य पुस्तिका का वितरण बच्चों को किया गया। शिक्षक विनय कुमार यादव ने बताया कि बच्चों के विकास में भाषा और गणित का होना अवश्यक है। हिंदी अभ्यास पुस्तिका आमुख प्रबंधन संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ में भाषा शिक्षण सामग्री और भाषा शिक्षण का एक हिस्सा है। 

इसका लक्ष्य बच्चों के मौखिक भाषा विकास, समग्र पठन और समग्र लेखन कौशलों का विकास को प्रोत्साहित करना है। इसमें शिक्षक एवं पालक आपस में सहयोग कर बच्चों का मार्गदर्शन कर स्कूल एवं घर पर रहने के दौरान प्रयास का अभ्यास करा पाएंगे। ताकि, बच्चे त्रुटि रहित सुलेख लिखने में सक्षम हो सकेंगे। 

उसी प्रकार गणित में गैर मानक इकाई जैसे राड, पेंसिल, धागा, कप, चम्मच, मग आदि का उपयोग कर लंबाई, दूरी, क्षमता का अनुमान लगाना, मापना, वजन करना तथा आयत, त्रिभुज, वृत्त अंडाकार की आकृतियों का पहचान करना और उसका वर्णन करना सीखेंगे। यह पुस्तक बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है। संकुल बैठक में संकुल समन्वयक नीरज साहू ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा प्राप्त पुस्तकें प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों के लिए पैडागाजी आधारित शिक्षक संदर्शिका का वितरण किया गया। इस पुस्तक में हिंदी, गणित,  इंग्लिश कैसे पढ़ाएं, पढ़ाने के विभिन्न तरीकों एवं लर्निंग आउटकम्स कैसे प्राप्त करें, गतिविधियां क्यों करें और गतिविधि कैसे करें, इस पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला कुहरी में संस्था प्रमुख ने शैक्षणिक शिक्षक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर शिक्षकों के साथ चर्चा परिचर्चा की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news