महासमुन्द

वल्लभाचार्य-आदर्श हाई स्कूल में कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
24-Sep-2022 4:18 PM
वल्लभाचार्य-आदर्श हाई स्कूल में कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 सितम्बर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद और शासकीय आदर्श उमा विद्यालय महासमुद के संयुक्त तत्वावधान में कल शुक्रवार को एनसीसी कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान चलाया। इसमें महाविद्यालय और विद्यालय के कैडेट्स ने स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस कड़ी में शहर के निकट ग्राम टुमाडबरी में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया। सभी कैडेट्स तालाब के आसपास स्थित गंदगी, कूड़ा कचरा और प्लास्टिक थैली आदि को एकत्रित किया। 

इस दौरान छात्रों ने जल संरक्षण, स्वच्छता, पानी के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी साथ ही साफ सफाई के बारे में बताया। ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुएं पर्यावरण के लिए खतरा बन चुकी है उसका उपयोग ना करें। सभी कैडेट्स ने स्वच्छता का शपथ लिया और पानी की बचत हेतु जागरूकता रैली निकाली। 

इस दौरान आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का शपथ भी लिया गया ताकि स्वच्छता के साथ साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रहे। यह कार्यक्रम 27 सी जी बटालियन रायपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अश्वनी सिंह और एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह के निर्देशन में लेफ्टिनेंट प्रदीप कन्हेर और सेकंड ऑफिसर चमन लाल चंद्राकर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। जिसमें बटालियन से आये पी आई स्टाफ  हवलदार घमना राम,हवलदार हरीश थापा और सभी महाविद्यालयीन-विद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news