राजनांदगांव

जंगल में मिला 7 किलो का टिफिन बम
24-Sep-2022 5:08 PM
  जंगल में मिला 7 किलो का टिफिन बम

नक्सलियों के घातक इरादे पर पुलिस फोर्स ने फेरा पानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर
। नवगठित केसीसी जिला के बरककट्टा इलाके के एक जंगल मार्ग में सुरक्षा बलों ने गश्त के दौरान 7 किलो वजनी एक टिफिन बम बरामद किया है। नक्सलियों द्वारा जमीन में टिफिन बम को गड़ाकर फोर्स पर हमला करने का इरादा था। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

पुलिस के मुताबिक बकरकट्टा इलाके में गश्त पर निकली सुरक्षाबलों की एक टीम जब आगे बढ़ रही थी, उस दौरान पंडरीपथरा-भोथली के जंगल रास्ते में एक संदिग्ध वस्तु नजर आई। जांच के दौरान टिफिन बम होने की पुष्टि हुई। सुरक्षाबलों ने एहतियात बरतते हुए टिफिन बम को बाहर निकाला।
 

बकरकट्टा थाना प्रभारी शक्ति सिंह को नक्सलियों द्वारा टिफिन बम जमीन में गड़ाने की सूचना भी मिली थी। आला अफसरों को जानकारी देने के बाद जिला पुलिस बल के साथ  डीआरजी, बीडीएस टीम एवं आईटीबीपी की एक संयुक्त टीम गश्त करते आगे बढ़ी। उस दौरान जंगल के रास्ते में गढ़ाए गए टिफिन बम जवानों ने बरामद किया।
 

इस सफलता पर डीआईजी आरपी गर्ग, एसपी अंकिता शर्मा, राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने टीम का उत्साहवर्धन किया। नक्सल आपरेशन डीएसपी अजीत ओगरे और उनकी टीम ने भी टिफिन बम को बरामद कर सूझबूझ दिखाई। नए जिले के रूप में अस्तित्व में आने के बाद यह पहला मौका है, जब फोर्स को बम मिला।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news