रायपुर

रावण दहन पर विवाद, भाजपा का चक्काजाम
24-Sep-2022 6:12 PM
रावण दहन पर विवाद, भाजपा का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 सितंबर। शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड में दशहरा उत्सव और गरबा आयोजन को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने  हो गए हैं। दोनों के बीच काफी लंबे समय से इसे लेकर विवाद चल रहा है। अब इस विवाद के बीच भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ ग्राउंड के पास चक्काजाम किया। साथ ही पुतला दहन भी किया ।

एक तरफ जहां भाजपा नेता संजय श्रीवास मैदान में रावण दहन  के लिए अड़े है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राकेश धोतरे भी अपना रावण दहन करने पर अड़े हुए हैं। भाजपा नेताओं ने आज बीटीआई ग्राउंड के पास प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया। इस दौरान भाजपा के संजय श्रीवास, श्रीचंद सुंदरानी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा का कहना है कि उनकी समिति बीटीआई ग्राउंड में पिछले 70 साल से रावण का पुतला दहन करते आ रही है। लेकिन अब इसे राजनीतिक रूप दिया जा रहा है। जिला प्रशासन और कांग्रेस मिली भगत करके यहां दो समितियों को अनुमति देकर समाज को बांटने का काम कर रही है।

भाजपा नेताओं ने आगे कहा कि, पिछले साल भी मैदान को दो हिस्सों में बांटकर अलग-अलग आयोजन हुआ था। इससे समाज में गलत प्रभाव प? रहा है। कांग्रेस और जिला प्रशासन की मिलीभगत से यह सब हो रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news