रायपुर

अवैध रूप से शराब पिलाने वाले ठेला संचालक गिरफ्तार
24-Sep-2022 6:15 PM
अवैध रूप से शराब पिलाने वाले ठेला संचालक गिरफ्तार

रायपुर, 24 सितंबर। थाना पुलिस की नाईट गस्त टीम ने शुक्रवार को शराब भट्टी के बाहर अवैध रूप से चखना सेंटर और ठेलों में बैठाकर शराब पिलाने वालों पर पुलिस ने कार्यवाही की है। राजधानी के थाना पुलिस ने आधा दर्जन ठेला संचालकों को गिरफ्तार किया। ठेला संचालकों के खिलाफ अबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।

पुरानी बस्ती इलाके शराब भट्टी के आरोपी जीतेंद्र सारथी,मोहित शर्मा द्वारा अवैध रूप से घटनास्थल पर आम लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला। आमानाका से आरोपी सूखदेव,खेमलाल साहू,नोहर साहू को गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा अवैध रूप से घटनास्थल पर आम लोगो को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला। इस पर पुलिस में आरापियों को गिरफ्तार कर ठेला और चखने का सामान जप्त किया। इधर नेवरा और अभनपुर इलाके में सतीश,डहरिया,रमेश राठौर,और योगेश पहाड़ी  द्वारा अवैध रूप से  आम लोगों को शराब पिलाने चखना और डिस्पोजल की व्यवस्था कराते हुए पाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news