बालोद

सीएम ने की कई घोषणाएं, आभार जताया
24-Sep-2022 7:59 PM
सीएम ने की कई घोषणाएं, आभार जताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 24 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसुमकसा व दल्लीराजहरा आगमन पर भेंट मुलाकात के दौरान दल्लीराजहरा मे 100 बिस्तर अस्पताल व कुसुमकसा में 20 अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न कार्यों की घोषणा की गई। जिस पर डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की जनता नें मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक के प्रति आभार जताया।

इस संबंध में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने बताया कि प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया के आग्रह पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लौह नगरी दल्लीराजहरा में 100 बिस्तर अस्पताल, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर वाचनालय स्थापना हेतु 30 लाख रुपए, निषाद समाज भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए, सतनामी समाज भवन में अतरिक्त कमरा निर्माण हेतु 10 लाख रुपए, मुस्लिम समाज के समातखानें के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, देवांगन समाज भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, छत्तीसगढ़ समन्वय समिति भवन में अतरिक्त कमरा निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, गडरिया समाज भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए एवं डडसेना समाज भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपयों की घोषणा की गई।

ग्राम पंचायत कुसुमकसा मे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत कुसुमकसा में 20 बिस्तर अस्पताल, ग्राम पंचायत नर्राटोला में कन्या हाई स्कूल, ग्राम पंचायत कुसुमकसा में सर्व आदिवासी समाज भवन निर्माण, ग्राम पंचायत चिखली, पटेली व कुंआगोंदी के हायर सेकंडरी स्कूल भवन में अतरिक्त कमरा निर्माण, ग्राम पंचायत उकारी व कारुटोला में नवीन पंचायत भवन निर्माण, ग्राम पंचायत सिंघौला में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, सेन समाज भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए एवं डौंडी में पृथक से अनुविभागीय दंडा अधिकारी ( राजस्व ) की पदस्थापना की घोषणा की गई।

मंत्री प्रतिनिधि ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा डौंडीलोहारा विकास खंड में 100 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया गया एवं करोड़ों के विकास कार्यों की घोषणा भी की गई।

 जिस पर डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की जनता नें मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक के प्रति आभार जताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news