बालोद

बढ़ती चोरी की घटनाओं से तंग कारोबारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
24-Sep-2022 8:13 PM
बढ़ती चोरी की घटनाओं से तंग कारोबारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 24 सितंबर। कुसुमकसा में पिछले कुछ समय से निरंतर हो रही चोरी की वारदातें व अन्य घटनाओं से परेशान कुसुमकसा व्यापारी संघ एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त रुप से  शनिवार को कुसुमकसा का संपूर्ण व्यापार बंद कर मुख्य मार्ग बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन करनें हेतु जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।

सौंपे गए ज्ञापन में व्यापारियों नें बताया कि कुसुमकसा में चोरी व अन्य अपराध अपने चरम पर है, पिछले दिनों वारदातें हुई, जिसकी रिपोर्ट भी राजहरा थाने में दर्ज करवाई गई। परंतु प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते किसी भी वारदात का निराकरण नहीं किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही नहीं होनें के कारण अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

ज्ञापन में व्यापारियों नें कुसुमकसा में पिछले कुछ दिनों में हुई वारदातों का उल्लेख करते बताया कि मनीष जेठवानी की पल्सर गाडी की चोरी, आशिष जैन की मोटरसाइकिल चोरी, विनोद सोनी की स्कूटी चोरी, हेमंत साहू के घर से नगदी डेढ लाख रुपयों की चोरी, दिनेश जैन की कार चोरी, 13 सितंबर 2022 को मेन रोड स्थित 8 दुकानों में चोरी, नीतिन जैन के घर से गाडी के सभी टायरों की चोरी, मोबाइल फोन की चोरी सहित अनेकों वारदातें भी हो चुकी है।

व्यापारियों की मुख्य मांगें -कुसुमकसा के व्यापारियों नें जिला पुलिस अधीक्षक से सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी घटनाओं के आरोपियों की शीध्र गिरफ्तारी की जाए, कुसुमकसा में एक पुलिस चौकी प्रारंभ किया जाए एवं पुलिस पार्टी की लगातार पैट्रोलिंग व्यवस्था की जाए।

ज्ञापन सौंपे जानें के दौरान कुसुमकसा व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद कुचेरिया, राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैस, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री अमित कुकरेजा, डां टीआर चतुर्वेदी, किशोर बाफना, देवराज जैन, मनीष जेठवानी, हितेश गुप्ता, सेवक जेठवानी उपस्थित थे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news