सूरजपुर

दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बदहाल, स्टाफ के कमी से जूझ रहा पीएचसी
24-Sep-2022 9:57 PM
 दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बदहाल, स्टाफ के कमी से जूझ रहा पीएचसी

भाजपाइयों ने कहा-सुधार नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

ओडग़ी, 24 सितंबर। भाजपा के युवा नेता ने गुरुवार को ओडग़ी विकास खंड के  दूरस्थ ग्राम मोहरसोप  का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी।

भाजपा के युवा नेता शशांक प्रताप सिंह गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने गांव मे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे स्टाफ की कमी व एम्बुलेंस का लाभ ना मिलने व अन्य समस्याओं से अवगत करवाया।   भाजपा युवा नेता ओडग़ी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहरसोप का ग्रामीणों के साथ निरीक्षण कर यथास्थिति से अवगत हुए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे देखा गया कि सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे इलाज चल रहा है। जिससे लोंगो को राञि मे कई बार इलाज से वंचित होकर मजबूर दूसरे जगह जाना पड़ता है।

भाजपा युवा नेता ने कहा कि यह वर्तमान सरकार की स्वास्थ्य के क्षेत्र मे बदहाल व्यवस्था है ग्रामीण क्षेत्र के लोंगो को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नही करा पा रही है। जिससे इस क्षेत्र मे लोगो को परेशानियां का सामना करना पड रहा है। शासन प्रशासन के द्वारा सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन कराया जा रहा है न तो यहा कोई एएनएम है और न ही एक स्टाफ नर्स पदस्थ किया गया है।  यहां हमारी  सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के द्वारा अपने मद से दूरस्थ क्षेत्र को ध्यान मे रखते हुए एक एम्बुलेंस दिया गया है लेकिन राज्य सरकार व प्रशासन के द्वारा इस एम्बुलेंस का लाभ भी लोंगो को नहीं दिलाया जा रहा है। हमेशा तेल ना रहने की बात कर मरीजो को इस एम्बुलेंस को नहीं दिया जाता है।

युवा नेता शशांक प्रताप सिंह ने शासन प्रशासन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहरसोप मे एक और डॉक्टर के साथ एएनएम व 3 स्टाफ नर्स की पदस्थापना करने की मांग की है।

श्री सिंह ने कहा कि यदि ग्रामीणों की समस्याओ का और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे शीघ्र स्टाफ नहीं बढ़ाया जाता है तो स्थानीय लोगों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 इस दौरान मीडिया प्रभारी लव दूबे, राजेश यादव, बृजेश यादव, जयमंगल अगरीया, मुननीबाई, रामकली, ललिता, हंसलाल, शिवशंकर खैरवार, आगरमति, व भारी संख्या मे स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news