बेमेतरा

बेमेतरा के किसान से जापानी कंपनी खरीदेगी गौमूत्र
25-Sep-2022 12:37 PM
बेमेतरा के किसान से जापानी कंपनी खरीदेगी गौमूत्र

50 रुपए लीटर के हिसाब से एक लाख लीटर का सौदा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 25 सितंबर।
सरकार व सिस्टम को कोई जानकारी नहीं, इधर गौ मूत्र जापान जाने की खबर आ गई। नवागढ़ निवासी किशोर राजपूत ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी कि एक जापानी कम्पनी ने उससे पचास रुपए लीटर में एक लाख लीटर गौ मूत्र खरीदने का सौदा किया है।

पहले चरण में बीस हजार लीटर गौ मूत्र जाएगा इसके लिए उसे बतौर अग्रिम एक लाख रुपए मिले हैं। किशोर ने पत्र में गौ मूत्र संग्रहण करने का उल्लेख करते हुए बकायदा लिखा है कि कोसली नस्ल की गाय की वह गौ मूत्र आसपास के किसानों से खरीदेगा। सरकार चार रुपए प्रति लीटर खरीदती है। किशोर उससे कहीं अधिक दाम पर बेचेगा। धान की विलुप्त प्रजाति का संग्रह, सहित कई विषयों के जानकर इस युवा किसान को जापान की कम्पनी ने ढूंढ लिया, पर राज्य सरकार को पता नहीं चला कि ऐसा प्रतिभा नवागढ़ में है।

खरीदी की जांच जरूरी 
जापान की कम्पनी द्वारा 50 रुपए लीटर में कोसली गाय की मूत्र खरीदने का सौदा किया। क्या सीधे किसान से कोई विदेशी फर्म सौदा कर सकती है। गौ मूत्र को सुरक्षित रखने के कितने संसाधन किशोर राजपूत के पास उपलब्ध है। भंडारण कहां होगा ? किशोर को इसका प्रशिक्षण कहां मिला ? कोसली नस्ल की प्रमाणिकता कौन तय करेगा?

किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि क्या सरकार चार रुपए में लेकर किसानों से ठगी कर रही है या यह केवल खोखली लोकप्रियता के लिए है, जांच जरूरी है। तिवारी ने कलेक्टर को पत्र भेजकर जांच की मांग की है।

जापान की कम्पनी को गौ मूत्र बेचने व डील के बारे में पूछने पर किशोर राजपूत ने कहा कि वह बिलासपुर में है, आकर कहानी बताएगा।

जांच के आदेश 
उपसंचालक पशुधन विभाग राजेन्द्र भगत ने कहा कि किसी ब्यक्ति विशेष से विदेशी फर्म कैसे सौदेबाजी तय की व गौमूत्र संबंधी किसान के पास उपलब्ध सभी प्रमाणित दस्तावेजों का जांच कराया जाएगा। इस मामले में नवागढ़ के डॉक्टर को जांच के आदेश दिए गए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news