राजनांदगांव

बोरतलाव में चलित थाना
25-Sep-2022 3:04 PM
बोरतलाव में चलित थाना

ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर।
पुलिस विभाग ने ग्राम बोरतलाव में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही बच्चों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर असामाजिक तत्वों, बदमाशों एवं स्कूल के आसपास शांति व्यवस्था को भंग करने तथा अन्य समस्याओं को लेकर जानकारी ली। साथ ही बच्चों से चर्चा कर उनके घर से स्कूल तक आने-जाने में किसी प्रकार की समस्या व परेशानियों की जानकारी ली।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ केके पटेल के मार्गदर्शन में 24 सितंबर को ग्राम बोरतलाव में बोरतलाव थाना स्टॉफ के साथ चलित थाना लगाया गया। चलित थाना कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षकों की उपस्थिति में कानूनी ज्ञान की जानकारी दी गई। साथ ही पाक्सो बालको का संरक्षण अधिनियम, सायबर, ऑनलाइन मोबाइल एवं एटीएम फ्रॉड जैसी जानकारी के अलावा बाल विवाह की रोकथाम एवं नशामुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में सरिता ओमप्रकाश मंडावी, वंदना चौर, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं शामिल थे। इसके अलावा  थाना स्टॉफ उप. निरीक्षक पिल्लुराम मंडावी, सउनि धुरवाराम नागवंशी, प्र.आर. राजेश सिंह,  आर. सुरेन्द्र रामटेके, युगेन्द्र देशमुख का महत्वपूर्ण योगदान रहा। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव ने कहा कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर थाना आने-जाने डरते हैं,  इसलिए शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में लगातार चलित थाना लगाया जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण यथासंभव मौके पर किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news