राजनांदगांव

पाईप लाईन में लिकेज की आ रही शिकायतें
25-Sep-2022 3:18 PM
पाईप लाईन में लिकेज की आ रही शिकायतें

जिपं सदस्य पाल ने सभा में रखी क्षेत्र की समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 25 सितंबर।
जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल ने गत् दिनों साधारण सभा में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि नल-जल योजना अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में पाईप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। बहुत से पंचायतों में कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं कुछ पंचायतों में कार्य शुरू नहीं हुआ है। कार्य पूर्ण हो चुके पंचायतों से पाईप लाईन लिकेज की शिकायतें आ रही है। ग्राम कुकडीटोला में जगह-जगह पाईप लाइन लिकेज हो गए हैं। यही समस्या अन्य पंचायतों में भी है। इसे सुधाकर उच्च क्वालिटी की पाईप लगाया जाना चाहिए।

उन्होंने वन विभाग पर सवाल उठाते कहा कि वन परिक्षेत्र छुईखदान के अधिकार क्षेत्र के कुम्ही सर्किल एवं मरकाटोला सर्किल में पिछले वर्ष लगभग 50 हेक्टेयर में लैनटाना सफाई किया गया, जो सिर्फ कागजों में हुआ है। इसमें मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर राशि निकाली गई एवं दो फारेस्ट गार्ड का कर्तव्य स्थल पर मुख्यालय नहीं है, कार्य में अनुपस्थित रहते हैं, फिर भी प्रतिमाह इनका पूर्ण वेतन का भुगतान किया जाता है। वहीं बकरकट्टा में वन विभाग का भवन निर्माण में अनियमितता बरती गई है। पहली ही बारिश में पानी का रिसाव हो रहा है। साथ ही क्षेत्र में बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है।

काम कहीं और वेतन आहरण कहीं और से
श्रीमती पाल ने कहा कि शिक्षक संवर्ग पंचायत कर्मी लीला मानिक सहायक पद पर विगत वर्ष 2008 से पैलीमेटा में कार्यरत थे, कुछ दिनों बाद उसकी शैक्षिक व्यवस्था छुईखदान कर दी गई। बाद में राजनंादगांव के किसी ग्रामीण क्षेत्र के शाला में भेज दिया गया, जहां वे कार्यरत हैं, किन्तु उसका मासिक वेतन आहरण छुईखदान से निकाला जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news