बलौदा बाजार

क्वांटिफिएबल डाटा आयोग ओबीसी ईडब्ल्यूएस सर्वेक्षण की समीक्षा करने पहुंचा
25-Sep-2022 3:18 PM
क्वांटिफिएबल डाटा आयोग ओबीसी ईडब्ल्यूएस सर्वेक्षण की समीक्षा करने पहुंचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 सितंबर ।
छत्तीसगढ़ की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सर्वे कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ क्वांटिफिएबल डाटा आयोग के अध्यक्ष  छबि लाल पटेल एवं सचिव  बी सी साहू सर्वेक्षण की समीक्षा  करने बलौदाबाजार पहुंचे। जिला पंचायत के बैठक हॉल में हुई समीक्षा की शुरुआत श्री पटेल के संबोधन से हुआ। 

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे सर्वेक्षण के महत्व, प्रक्रिया एवं अब तक किए गए सर्वेक्षण उपरांत के नतीजों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सर्वे के लिए ईडब्ल्यूएस के मानदंड तथा ओबीसी वर्ग में सम्मिलित जातियों के बारे में भी बताया। उन्होंने विशेष रूप से मुस्लिम संप्रदाय में सम्मिलित ओबीसी वर्ग के जातियों के बारे में भी बताया तथा सर्वे में शामिल करने के निर्देश दिए।  सचिव  साहू ने सर्वेक्षण के नतीजों में पाए गए त्रुटियों पर बारीकी से चर्चा की तथा उन्हें दूर करने की प्रक्रिया भी बताई। 

उन्होंने सभी शासकीय अधिकारीयों एवं कर्मचारियों तथा छूटे हुए लोगो के सर्वे शीघ्र करने सभी ग्रामीण एवं नगरीय नोडलो को निर्देश दिया। उन्होंने बताया की आयोग द्वारा छूटे हुए लोगो के सर्वे हेतु नवीन पंजीयन की समयसीमा 30 तक बढ़ाई है। कार्यक्रम के अंत में  डीपीएसओ मेरावी ने सर्वे का लक्ष्य समायसीमा में पूर्ण कराने आयोग को आश्वस्त किया तथा डीडी पंचायत श्री चौहान ने आयोग के अध्यक्ष एवं सचिव महोदय का आभार प्रकट किया गया। बैठक में उप संचालक पंचायत हरिशंकर चौहान,जिला योजना अधिकारी सुमीत मेरावी सहित सभी जनपद सीईओ तथा नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग विनय सिन्धे, डुलचंद पटेल, मदन मोहन, बलराम, विष्णु नाग, चेरपा मेडम का सहयोग रहा। 

कार्यक्रम में महिला स्व सहायता समूह के महिला सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, उ.मा. वि. बडेमोरठपाल के प्राचार्य, शिक्षक/शिक्षिकाएं, एवं छात्र/छात्राएँ,  कस्तुरबा गांधी कन्या हाई स्कूल, बडेमोरठपाल के प्राचार्य , समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं, एवं छात्र/छात्राएँ, मा.शा. बडेमोरठपाल के प्रधान अध्यापक  एवं समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं,  छात्र/छात्राएँ व  ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news