राजनांदगांव

महाविद्यालय में राजनीति परिषद् का गठन
25-Sep-2022 3:35 PM
महाविद्यालय में राजनीति परिषद् का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

खैरागढ, 25 सितंबर। रानी रश्मि देवी शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में प्राचार्य डॉक्टर डीके बलेंद्र के मार्ग दर्शन में प्रोफ़ेसर सुरेश आडवाणी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान की अगुवाई में प्रवीण सूची केआधार पर राजनीति विज्ञान परिषद् का गठन किया गया ।राजनीति विज्ञान परिषद् की अध्यक्ष मनीषा बघेल ,उपाध्यक्ष लोकेश कुमार ,सचिव सुमन ,सह सचिव टांकेश्वर ,कोषाध्यक्ष मधु, सांस्कृतिक सचिव नागेश्वरी ,साहित्य गायत्री सेन , तथा कार्यकारिणी सदस्य दौलत मंडावी, कीर्ति, मनी ,आरती, किरण ,मोनिका नरबदिया मरकाम बनाए गए ।द्वितीय सत्र में प्रेशर वेलकम पार्टी के तहत स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्रों ने नव प्रवेश छात्रों को वेलकम पार्टी दी ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ डीके बेलेद्र, जेके वैष्णव ,प्रोफेसर जी एस भाटिया, प्रोफेसर जितेंद्र खरे प्रोफ़ेसर सुरेंद्र आडवानी, विभागाअध्यक्ष राजनीति विज्ञान सहित प्राध्यापक गण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news