दुर्ग

एसपी बालासुब्रमण्यम को सदाबहार गीतों से दी जाएगी श्रद्धांजलि
25-Sep-2022 3:43 PM
एसपी बालासुब्रमण्यम को सदाबहार गीतों से दी जाएगी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 सितंबर।
पद्म विभूषण, महान संगीतकार एवं अभिनेता स्व. एसपी बालासुब्रमण्यम को उन्ही के गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि का कार्यक्रम च्च्सच मेरे यार हैज्ज् का आयोजन भिलाई के कला मंदिर सिविक सेंटर में 25 सितंबर की शाम 6.30 बजे से आयोजित किया गया है।

आयोजक बी सुग्रीव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लाईव म्यूजिक कंसर्ट में पद्म विभूषण स्व. एसपी बालासुब्रमण्यम के साथ ही भारत रत्न लता मंगेशकर को भी सुरमयी श्रद्धांजलि दी जाएगी। शाम 6:30 बजे दीप प्रज्वलन पश्चात सरस्वती वंदना होगी। इसके बाद एसपी बालासुब्रमण्यम की विडियो बायोग्राफी और उनके गाए हुए गीतों की मेडली एवं सदाबहार गानों की लाईव प्रस्तुति होगी। रात्रि 9 बजे से स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के गीतों से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया जाएगा। रात्रि 9:25 से 10:15 तक पुन: बालासुब्रमण्यम के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति इस्पात नगरी के बेहतरीन गायक कलाकार देंगे। उल्हास कुमार, प्रभंजय चतुर्वेदी, देवव्रत राय, ए श्रीनिवास, टीटू टोनी, उमेश दास, के सुंदर राव, आर जानकी रमैया, टी विशाल, संजीव सुधाकरण, बी सुग्रीव, चलपत राव, रेशम सिंह, शेखर, जीपी पंडियान, वीना माखीजा, आरती जय कुमार, बी चैतन्या, बीना सजीव, निति पाल, तुषिता, रंभा, मीना, जान्हवी, अंजली आशा जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news