दुर्ग

जयंती पर मुख्यमंत्री करेंगे अग्रसेन की प्रतिमा अनावरण
25-Sep-2022 3:44 PM
जयंती पर मुख्यमंत्री करेंगे अग्रसेन की प्रतिमा अनावरण

शोभा यात्रा सहित अनेक सांस्कृतिक आयोजन भी

जयपुर से 6 फुट की संगमरमर प्रतिमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 सितंबर।
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर 26 सितंबर को  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सेक्टर 6 अग्रसेन भवन में महाराज अग्रसेन जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
यह जानकारी पत्रकारवार्ता में अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि अग्रसेन भवन में सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बनाए गए नवनिर्मित शेड का भी उद्घाटन इस अवसर पर होगा। अग्रवाल समाज द्वारा सामाजिक बंधुओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही हाउजी का भी आयोजन किया गया है जिसमें 2 लाख रूपए तक के इनाम वितरित किये जाएंगे।

अग्रसेन जनकल्याण समिति भिलाई के सदस्यों ने बताया कि महाराज अग्रसेनजी की जयंती पर इस वर्ष भी समाज द्वारा भव्य आयोजन किये जायेंगे। विगत 2 वर्षों में कोरोना संक्रमण की वजह से यह आयोजन भव्य रूप से नहीं मनाया जा सका था लेकिन इस वर्ष यह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

इस अवसर पर 26 सितंबर को संध्या 6 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जयपुर से आई 6 फुट संगमरमर की महाराज अग्रसेनजी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा, साथ ही नवनिर्मित शेड का भी उद्घाटन किया जाएगा। इसके पूर्व सामाजिक बंधुओं द्वारा 25 सितंबर को टाउनशिप सेंट्रल एवेन्यू में भव्य कार रैली का आयोजन किया गया है जो प्रात: 10 बजे सेक्टर 6 में सेंट्रल एवेन्यू से होते हुए अग्रसेन भवन सेक्टर 6 पहुंचेगी तत्पश्चात सामाजिक बंधुओं के लिए स्वपल्पाहार की व्यवस्था भवन परिसर में की जा रही है।

इसी क्रम में संध्या 7 बजे से सामाजिक बंधुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक बंधुओं के लिए हाउजी का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें 2 लाख रूपए तक के इनाम रखे गए हैं।

पत्रकारवार्ता में समाज के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल, जयकिशन अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गिरीश बंसल, दिलीप अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news