रायपुर

पिकअप वैन ने ट्रांसफार्मर तोड़ा, विद्युत कर्मी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
25-Sep-2022 3:54 PM
पिकअप वैन ने ट्रांसफार्मर तोड़ा, विद्युत कर्मी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई

सीसीटीवी फुटेज से ट्रक मालिक और ड्राइवर की पतासाजी कर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर।
विद्युत ट्रांसफर्मर को क्षतिग्रस्त करने वाले टाटा पिकअप वैन के ड्राइवर के विरुद्ध आजाद चौक पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह घटना पुरानी बस्ती के मंगल बाजार एवन स्वीट्स के पास शनिवार शाम 4.10 बजे हुई थी। पुलिस ने धारा 279 और विद्युत एक्ट की धारा 139 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  लाखे नगर फ्यूज काल सेंटर के विद्युत कर्मी एसजी साहू ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिकप वाहन क्रमांक सीजी 07-बीसी/5584 के ड्राइवर ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर बिजली ट्रांसफार्मर को ठोकर मारकर क्षति ग्रस्त किया इससे विद्युत कंपनी को 6 लाख रू का नुकसान हुआ।

बता दें कि राजधानी में एक लंबे अरसे बाद इस तरह का मामला दर्ज किया गया है। विद्युत कर्मचारियों ने घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से इस पिकप वैन का नंबर पता कर पूरी सक्रियता बरती और अपराध दर्ज कराया। सबसे बड़ी सजगता तो मोहल्ले वालों ने नंबर नोट करके दिखाया। ऐसे हादसे राजधानी में आए दिन होते हैं लेकिन गाडिय़ों के फरार होने की वजह से अपराध दर्ज नहीं हो पाते। और ऐसे ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर बच निकले हैं। इस वजह न केवल विद्युत कंपनी को नुक्सान उठाना पड़ता है साथ ही साथ लोगों को सुधार कार्य होने तक बिना बिजली के गुजारना पड़ता है। ऐसी घटनाओं में नागरिकों को ट्रक और अन्य वाहनों के नंबर नोट कर पुलिस या बिजली कर्मचारियों को देने की  सजगता दिखानी चाहिए। ताकि अपराध दर्ज होने पर ट्रांसपोर्टर या गाड़ी मालिक से क्षतिपूर्ति कराई जा सके।

इससे पहले शुक्रवार पहट को भी महादेव घाट रोड पर भी एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर ने 33 केवीए के खंभे को तोड़ दिया था जिससे नगर निगम के इंटकवेल की बिजली आपूर्ति नहीं होने से राजधानी के 34 टंकियों में पानी नहीं भरा जा सका और शहर की 7 लाख आबादी को सुबह पानी नहीं मिला। विद्युत और निगम के अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के जरिए ट्रक मालिक, ड्राइवर की पतासाजी कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news