कोरिया

पुस्तक यात्रा का स्वागत, साहित्यकारों व कवियों ने पेश की रचनाएं
25-Sep-2022 4:27 PM
पुस्तक यात्रा का स्वागत, साहित्यकारों व कवियों ने पेश की रचनाएं

बैकुंठपुर (कोरिया) 25 सितंबर। विश्व रंग पुस्तक यात्रा कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंची, आईसेक्ट मुख्यालय में स्थानीय साहित्यकार व कवियों ने इस यात्रा के आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुस्तक यात्रा के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे, प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रविन्द सिंह, पुस्तक यात्रा के संयोजक योगेश मिश्रा, आईसेक्ट कोरिया के प्रमुख नरेश सोनी की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम में साहित्यकार व कवि रुद्र प्रसाद मिश्रा ने अपनी रचनाओं से लोगो का मन मोह लिया। ‘आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है पूरा देश’ नामक कविता लोगो को सोचने का मजबूर कर दिया। वरिष्ठ कवि गीता प्रसाद नेमा ने भी अपनी कविता सुनाई।

आर्टिस्ट, कवि और साहित्यकार योगेश गुप्ता ने अपनी रचना से पुस्तक यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कविता पढ़ी ‘यदि पूरा करना होगा ख्वाबो को, तो पढऩा होगा किताबो को’ उन्होंने 90 के दशक को प्रदर्शित करती एक कविता ‘तब मेरा शहर के छोटा सा गांव था’ सुनाई, कविता में उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कविता सुनाई। जिसे लोगो ने काफी सराहा।   युवा कवि शारदा गुप्ता ने ओजस्वी कविता ‘सर पर कफऩ हथेली पर जान लिए फिरते, हम अपनी मु_ी में तूफान लिए फिरते है’ सुनाकर तालियां बटोरी, सहायक उपनिरीक्षक व कवि राजीव गुप्ता ने ‘मैं इसलिए भी तुझे लिखता हूँ’ इसके अलावा उन्होंने माँ पर ‘मुझे तो तेरे चरणों मे स्वर्ग नजऱ आता है’ शीर्षक कविता सुनाई, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।

कार्यक्रम के अंत में चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, और साहित्यकारो को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 22 सितंबर से 30 सितंबर तक आईसेक्ट के द्वारा पुस्तक यात्रा की शुरुआत की गई है, जो 25 सितंबर को बैकुंठपुर पहुंची है, पुस्तक यात्रा का यहां भव्य स्वागत किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news