रायपुर

आरक्षण को लेकर आदिवासियों की अब तक की बड़ी बैठक
25-Sep-2022 5:27 PM
 आरक्षण को लेकर आदिवासियों की अब तक की बड़ी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 सितंबर। राजधानी में आदिवासी समाज की बैठकें हो रही हैं। समाज ने सभी 32 आदिवासी विधायकों को 1 अक्टूबर को राजधानी बुलाया है। इसमें उन पर दबाव बनाया जाएगा कि वे एसटी के लिए 32 प्रतिशत आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तत्काल नोटिफिकेशन जारी करने को कहें।

शनिवार को बंजारी नवा रायपुर में सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति शासकीय सेवक संघ की पदाधिकारी जुटे। हाईकोर्ट में सरकार की ओर से रखे पक्ष को समाज ने कमजोर करके आंका है। प्रांतीय अध्यक्ष आरएन ध्रुव व सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भारत सिंह व सचिव डॉ. शंकर लाल उइके ने भी इस मामले को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करने का प्रस्ताव रखा। सांसदों को बाद में बुलाने की रणनीति बनी।

इससे पूर्व सर्व आदिवासी समाज की प्रादेशिक बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि मामले को लेकर समाज के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलेंगे। वे 32 प्रतिशत आरक्षण जारी रखने की मांग करेंगे। वे आदिवासी सांसदों और विधायकों से भी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण बरकरार रखने ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि जरूरत पडऩे पर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की जाएगी। इसके लिए किसी कानूनी जानकार को नियुक्त किया जाएगा। हाईकोर्ट के फैसले की प्रति का अध्ययन करने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। सचिव डॉ. शंकरलाल उइके व पीएल सिदार को मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समन्वय बनाएंगे।  आदिवासी विधायक  रामपुकार सिंह, कवासी लखमा, मनोज मंडावी, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, अमरजीत भगत, देवेंद्र बहादुर सिंह, गुलाब कमरो, डॉ. लालजीत सिंह राठिया, वृहस्पति सिंह, चिंतामणि महराज, विनय कुमार भगत, मोहितराम केरकेट्?टा, विक्रम मंडावी, देवती कर्मा, पुरुषोत्तम कंवर, डॉ. केके ध्रुव, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, अनीला भेंडिया, इंद्रशाह मंडावी, चंदन कश्यप, शिशुपाल सोरी, संतराम नेताम,  लखेश्वर बघेल, राजमन बेंजाम, विक्रम मंडावी, मोहन मरकाम,  ननकीराम कंवर और डमरूधर पुजारी हैं।

सांसद दीपक बैज बस्तर, गोमती साय - रायगढ़, रेणुका सिंह सरगुजा व मोहन मंडावी कांकेर हैं।  बैठक में अध्यक्ष भारत सिंह, आरबी सिंह, बीपीएस नेताम, जे मिंज, कल्याण सिंह बरिहा महासमुंद, रोहित सिदार रायगढ़, डॉ. वेदवंती मंडावी भिलाई आदि भी शामिल हुईं।

शिव प्रसाद चंद्रवंशी भिलाई, कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार टोप्पो दुर्ग, सुदर्शन सिंह ठाकुर भिलाई, तोषण कुमार ठाकुर दुर्ग, केपी ध्रुव, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, पौलुस बरवा, सोनऊराम नेताम व उदयराम नेताम कांकेर, अमृत कुमार कुजूर, मनोहर ठाकुर अध्यक्ष महासमुंद जिला, पीआर नाईर, प्रीतम सिंह दीवान महासमुंद, एनएस ठाकुर, एसएस सोरी, शारदा मंडलोई व डॉ. वेदवंती मंडावी भिलाई आदि भी शामिल हुईं।

पदाधिकारियों ने सीएम से की मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रविवार को उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने समाज के पदाधिकारियों से आरक्षण के संबंध में चर्चा करते हुए भरोसा दिलाया कि आदिवासियों का हक हर हाल में उन्हें मिलेगा। उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आदिवासियों के हक को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार हमेशा प्रयास करते रहेगी। मुलाकात के दौरान सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news