धमतरी

दुगली की अंगारमोती और नवरात्र में जलेगी मनोकामना ज्योति
25-Sep-2022 7:37 PM
दुगली की अंगारमोती और नवरात्र में जलेगी मनोकामना ज्योति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 25 सितंबर। विकासखण्ड नगरी के दुगली क्षेत्र की अराध्य देवी,ग्राम के कुलदेवी माता अंगार मोती की पावन प्राँगण में नौ दिनो तक श्रद्धालुओं व्दारा मनोकामनाएं ज्योति प्रज्वलित होंगें।

माता अंगार मोती सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया नवरात्र पर्व प्रति वर्ष ग्रामवासियों व्दारा धूमधाम से मनाया जाता रहा है।इस साल भी क्वांर नवरात्र में अंगारमोती में श्रद्धालुओं व्दारा मनोकामनाएं ज्योति प्रज्वलित किए जाएंगे। वहीं ज्योत प्रज्वलित पंजीयन आरंभ है। क्षेत्र वासियों एवं माता के श्रद्धालु ज्योति प्रज्वलित कर सकते हैं। नवरात्र को लेकर सेवा समिति में तैयारियां जोर शोर से चल रही है।

आयोजक़ परिवार के सक्रिय पदाधिकारी शंकरलाल नेताम, सीताराम नेताम, वरूण कुमार नेताम,मनहरण लाल डोंगरे,चमन लाल सोरी, सुनील मरकाम, अगास कुमार सलाम, सोभीत मरकाम, पेमन ठाकुर, सुनील मरकाम,दीपक विश्वकर्मा, निक्कू मंडावी,आदि मंडावी, तोरण निषाद, युवराज नेताम, अजय टांडेश, पप्पू नेताम,निखिल यादव, श्यामाचरण मंडावी, सुर्या सलाम के साथ ग्रामवासी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news